RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 20 Oct 2025 , 11:30 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » दिल्ली में नहीं थम रहा स्कूलों को बम की धमकी मिलने का सिलसिला, St. Stephen’s Collegeऔर स्कूल बने ताज़ा निशाना

दिल्ली में नहीं थम रहा स्कूलों को बम की धमकी मिलने का सिलसिला, St. Stephen’s Collegeऔर स्कूल बने ताज़ा निशाना

दिल्ली में नहीं थम रहा स्कूलों को बम की धमकी मिलने का सिलसिला, St. Stephen's Collegeऔर स्कूल बने ताज़ा निशाना

दिल्ली में नहीं थम रहा स्कूलों को बम की धमकी मिलने का सिलसिला, सेंट स्टीफन कॉलेज और स्कूल बने ताज़ा निशाना

नई दिल्ली, 16 जुलाई 2025

दिल्ली के स्कूलों और कॉलेजों को बम की धमकी देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। ताज़ा मामला दिनाक 15/7/2025 सुबह सामने आया जब दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफन कॉलेज और द्वारका स्थित सेंट स्टीफन स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई।

सूचना मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्कूल और कॉलेज को खाली करवा लिया। सुरक्षाबलों ने पूरे परिसर की गहन तलाशी शुरू कर दी है। राहत की बात यह है कि अब तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन ऐहतियातन पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

इस तरह की धमकियों का यह कोई पहला मामला नहीं है। बीते कुछ हफ्तों में दिल्ली के दर्जनों स्कूल और शिक्षण संस्थान ऐसी धमकियों का शिकार बन चुके हैं। कल भी राजधानी के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरी मेल मिली थी, जिससे छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों में डर और तनाव का माहौल है।

पुलिस के अनुसार, इस तरह की धमकियों के पीछे किसी शरारती तत्व या साइबर अपराधी की साजिश हो सकती है। साइबर सेल और स्पेशल ब्रांच की टीमें जांच में जुट गई हैं और मेल की ट्रेसिंग की जा रही है।

प्रशासन ने लोगों से घबराने के बजाय सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।

संबंधित समाचार
Rudra ji