RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 20 Oct 2025 , 5:01 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » दिल्ली : चाइनीज मांझे से गला कटने से स्कूटी सवार की मौत

दिल्ली : चाइनीज मांझे से गला कटने से स्कूटी सवार की मौत

नई दिल्ली: नॉर्थ दिल्ली के रानी झांसी फ्लाईओवर पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां एक स्कूटी सवार की चाइनीज मांझे से गले में कट लगने से मौत हो गई. यह घटना शुक्रवार को लगभग 6:05 बजे हुई. पुलिस और अपराध टीम घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।

स्कूटी सवार की पहचान यस के रूप में हुई है, जो करवाल नगर का रहने वाला था. वह स्कूटी पर जा रहा था जब उसकी गर्दन पर पतंग की डोर लगने से कट लग गया और खून निकलने लगा. एक अज्ञात कार वाले ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. स्कूटी सवार की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

चाइनीज मांझा बहुत ही जानलेवाो सकता है, विशेष रूप से जब लोग इसका इस्तेमाल करते हैं, तब वे इसके खतरों से अनभिज्ञ होते हैं। इस प्रकार की घटनाएं पहले भी घट चुकी हैं, जब चाइनीज मांझे से लोगों को गंभीर चोटें लगी हैं या उनकी जानें चली गई हैं।

पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि वे चाइनीज मांझे का इस्तेमाल न करें और इसके खतरों के बारे में जागरूक रहें.

संबंधित समाचार
Rudra ji