RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 15 Dec 2025 , 4:15 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » दिल्ली में कानून के छात्र की नृशंस हत्या से सनसनी

दिल्ली में कानून के छात्र की नृशंस हत्या से सनसनी

DU Law Student Murder

मामूली विवाद में चाचा और चचेरे भाई ने चाकू मारकर DU के लॉ स्टूडेंट की जान ली

दिल्ली में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के एक लॉ स्टूडेंट की उसके ही चाचा और चचेरे भाई ने चाकू मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि हत्या की वजह केवल एक मामूली पारिवारिक विवाद थी, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले बैठी। घटना से पूरे इलाके में दहशत और परिवार में मातम का माहौल है।

पुलिस के अनुसार, मृतक युवक DU से कानून की पढ़ाई कर रहा था और भविष्य में वकील बनने का सपना देख रहा था। घटना के दिन किसी छोटी बात को लेकर उसका अपने चाचा और चचेरे भाई से विवाद हो गया। पहले दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, फिर गुस्से में आकर चाचा और चचेरे भाई ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल छात्र को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। शुरुआती जांच में पारिवारिक रंजिश और आपसी विवाद को हत्या की वजह माना जा रहा है।

पड़ोसियों का कहना है कि मृतक शांत स्वभाव का था और पढ़ाई में मेहनती था। किसी को अंदेशा नहीं था कि मामूली झगड़ा इतनी बड़ी त्रासदी में बदल जाएगा। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और वारदात में इस्तेमाल किए गए चाकू को भी बरामद कर लिया गया है। कानून के छात्र की इस निर्मम हत्या ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि गुस्से और आपसी विवाद पर समय रहते नियंत्रण न रखा जाए, तो उसका अंजाम कितना भयावह हो सकता है।

संबंधित समाचार
Rudra ji