RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 03 Aug 2025 , 3:02 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » ताजा खबर » शेफाली जरीवाला के पति से दो हफ्ते पहले मिली थी ये एक्ट्रेस, पराग त्यागी ने शेयर की थी एक गुड न्यूज

शेफाली जरीवाला के पति से दो हफ्ते पहले मिली थी ये एक्ट्रेस, पराग त्यागी ने शेयर की थी एक गुड न्यूज

नई दिल्ली: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में नहीं हैं. 42 साल की उम्र में ही उनका निधन हो गया. उनकी इस अचानक मौत से पूरी इंडस्ट्री को बहुत बड़ा झटका लगा है. आपको बता दें कि उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट आने से हुई है, लेकिन यह बात कितनी सच है अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है. एक्ट्रेस के अंतिम संस्कार में सभी जानी-मानी हस्थियां मौजूद थीं. हाल में एनडीटीवी ने शेफाली की एक दोस्त रोजलिन से बात की. रोजलिन अभी कुछ दिनों पहले ही शेफाली के पति पराग त्यागी से मिली थीं.

रोजलिन खान, जो एक अभिनेता और मॉडल हैं, ने एनडीटीवी के साथ विशेष बातचीत में कहा कि वह केवल दो हफ्ते पहले पराग से मिली थीं। उन्होंने बताया कि वे किसी के ऑफिस में बैठे थे और इसी दौरान उनकी कोई फिल्म शूटिंग पर जा रही थी, तब मेरी उनसे बातचीत हुई। मैंने उनसे पूछा कि क्या हो रहा है तो उन्होंने कहा कि मैं एक फिल्म में नेतृत्व करने जा रहा हूं। रोजलिन ने कहा कि हमारे बीच बस इतना ही हुआ था, लेकिन मुझे नहीं पता था कि उनकी ज़िंदगी में इतना बड़ा मामला सामने आने वाला है.

27 जून को शेफाली ने कहा अलविदा

शेफाली जरीवाला ने 27 जून को इस दुनिया को कहा अलविदा कहा. 28 जून को मुंबई के ओशीवारा में उनक अंतिम संस्कार हुआ. इस दुख भरे पल में पराग के साथ उनका पूरा परिवार और करीबी दोस्त थे लेकिन फिर भी वो खुद को संभाल नहीं पा रहे थे. पराग के कई वीडियो सोशल मीडिया पर आए जिनमें वो शेफाली के पार्थिव शरीर के पास बैठे नजर आए.

संबंधित समाचार
Rudra ji