Home » देश » रेल यात्रियों को झटका, दिसंबर से बढ़ेगा ट्रेन सफर का खर्च

रेल यात्रियों को झटका, दिसंबर से बढ़ेगा ट्रेन सफर का खर्च

Railway Fare Hike, Train Ticket Price

Railway Fare Hike: 26 दिसंबर से महंगा होगा रेल का सफर, टिकट के दामों में बढ़ोतरी तय

रेल यात्रियों के लिए एक अहम खबर सामने आई है। भारतीय रेलवे 26 दिसंबर से ट्रेन टिकट के दाम बढ़ाने जा रहा है, जिससे लंबी और छोटी दूरी की यात्रा करने वालों की जेब पर असर पड़ेगा। रेलवे की ओर से किराया संशोधन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है और नई दरें लागू होते ही यात्रियों को बढ़ा हुआ किराया चुकाना होगा।

सूत्रों के अनुसार, यह बढ़ोतरी यात्री ट्रेनों के विभिन्न वर्गों में की जाएगी। खासतौर पर मेल-एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों के किराए में इजाफा देखने को मिल सकता है। रेलवे का तर्क है कि संचालन लागत, ईंधन खर्च और रखरखाव में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण किराए में संशोधन जरूरी हो गया था।

बताया जा रहा है कि स्लीपर और एसी क्लास के किराए में प्रति किलोमीटर के हिसाब से मामूली बढ़ोतरी की जाएगी, ताकि यात्रियों पर अचानक ज्यादा बोझ न पड़े। हालांकि रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों, खासकर नौकरीपेशा और छात्रों पर इसका सीधा असर पड़ सकता है।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि किराया बढ़ाने का फैसला यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने और ट्रेनों की समयबद्धता व सुरक्षा को और मजबूत करने के उद्देश्य से लिया गया है। बढ़े हुए राजस्व का उपयोग ट्रैक मेंटेनेंस, कोच अपग्रेडेशन और यात्री सुविधाओं में सुधार के लिए किया जाएगा।

यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे 26 दिसंबर से पहले यात्रा की योजना बनाते समय पुराने किराए के अनुसार टिकट बुक करा लें। नई दरें लागू होने के बाद सभी टिकट बुकिंग—चाहे ऑनलाइन हो या काउंटर से—बढ़े हुए किराए पर ही होंगी।

रेलवे के इस फैसले को लेकर यात्रियों की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। कुछ लोग इसे जरूरी कदम बता रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि महंगाई के दौर में यह फैसला आम आदमी पर अतिरिक्त बोझ डालेगा।

संबंधित समाचार
Rudra ji