ममता बनर्जी ने ‘वोटबंदी’ का लगाया आरोप, निर्वाचन आयोग से मतदाता सूची पुनरीक्षण रोकने की मांग
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर गंभीर आपत्ति जताई है। उन्होंने इस प्रक्रिया को “वोटबंदी” करार देते हुए निर्वाचन आयोग से इसे तत्काल रोकने की मांग की है।
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि इस अभियान के नाम पर सत्तारूढ़ दल के विरोधियों के मताधिकार को सीमित करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह कदम लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है और जनता की आवाज दबाने का प्रयास है।
ममता बनर्जी ने कहा, “जैसे नोटबंदी ने आम लोगों को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाया, वैसे ही यह वोटबंदी लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाएगी।” उन्होंने चेतावनी दी कि अगर आयोग ने इस प्रक्रिया को तुरंत नहीं रोका तो तृणमूल कांग्रेस राज्यव्यापी आंदोलन करेगी।
जानकारी के अनुसार, निर्वाचन आयोग ने देशभर में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण का अभियान शुरू किया है, जिसके तहत नए मतदाताओं का पंजीकरण और पुराने नामों का सत्यापन किया जा रहा है।












