कई पाकिस्तानी एक्टर्स और क्रिकेटरों के सोशल मीडिया अकाउंट को भारत में ओपन किए जाने के 24 घंटे के अंदर दोबारा बैन कर दिया गया है. एक दिन पहले बुधवार को, पाकिस्तानी एक्टर मावरा होकेन, सबा कमर, अहद रजा मीर, यमना जैदी और दानिश तैमूर के इंस्टाग्राम अकाउंट दिखने लगे थे यानी बैन हट गया था. लेकिन 24 घंटे के अंदर ही ये सारे अकाउंट एक बार फिर बैन दिख रहे हैं. इन्हें खोलने पर स्क्रीन पर लिखा आ रहा है कि ये अकाउंट भारत में उपलब्ध नहीं है. ऐसा इसलिए है क्योंकि हमने इस सामग्री को प्रतिबंधित करने के कानूनी अनुरोध का अनुपालन किया है. इसके अलावा बुधवार को पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी और शोएब अख्तर के यूट्यूब चैनल भी भारत में खुलने लगे थे. खबर लिखे जाने तक ये दोनों चैनल अभी भी यूट्यूब पर खुल रहे थे.
हालांकि, फवाद खान, माहिरा खान और हनिया आमिर जैसे अन्य पाकिस्तानी एक्टर्स के सोशल मीडिया अकाउंट कल भी भारत में बैन थे और अभी भी बैन हैं.
क्यों बैन हुए अकाउंट
पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर, कई पाकिस्तानी हस्तियों ने भारत और भारतीय सशस्त्र बलों की आलोचना की थी, जिसके कारण भारत सरकार ने भारत में सभी प्रमुख पाकिस्तानी हस्तियों के इंस्टाग्राम अकाउंट को जियोब्लॉक कर दिया था.