RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 19 Oct 2025 , 10:16 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » ताजा खबर » दक्षिणी दिल्ली पुलिस की बड़ी उपलब्धि: 400 से अधिक चोरी और गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद

दक्षिणी दिल्ली पुलिस की बड़ी उपलब्धि: 400 से अधिक चोरी और गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद

दक्षिणी दिल्ली पुलिस की बड़ी उपलब्धि: 400 से अधिक चोरी और गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद

दक्षिणी दिल्ली पुलिस की बड़ी उपलब्धि: 400 से अधिक चोरी और गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद

दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने तकनीक का इस्तेमाल करते हुए चोरी और गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने सरकार के CEIR (Central Equipment Identity Register) और संचार साथी पोर्टल की मदद से अब तक 400 से ज्यादा फोन का पता लगाया है।

पुलिस के मुताबिक, IMEI-आधारित ट्रैकिंग और ब्लॉकिंग सिस्टम का उपयोग कर इन मोबाइलों को ट्रेस किया गया। इस तकनीक की खासियत यह है कि एक बार फोन चोरी या गुम होने पर यदि उसे ब्लॉक कर दिया जाए, तो वह चोरों के किसी काम का नहीं रह जाता। यही कारण है कि पुलिस ने कई पुराने मामलों को भी सुलझाते हुए लोगों की उम्मीदों को नई रोशनी दी है।

दक्षिणी दिल्ली पुलिस की बड़ी उपलब्धि: 400 से अधिक चोरी और गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद
दक्षिणी दिल्ली पुलिस की बड़ी उपलब्धि: 400 से अधिक चोरी और गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद

पहली खेप में 101 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को डीसीपी ऑफिस में आयोजित एक कार्यक्रम में लौटाए गए। इस मौके पर मौजूद लोगों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। दिलचस्प बात यह रही कि इनमें एक ऐसा मोबाइल फोन भी शामिल था, जिसे उसके मालिक ने करीब पांच साल पहले गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी।

दक्षिणी दिल्ली पुलिस की बड़ी उपलब्धि: 400 से अधिक चोरी और गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद
दक्षिणी दिल्ली पुलिस की बड़ी उपलब्धि: 400 से अधिक चोरी और गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आम लोगों को राहत पहुंचाना और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाना है। साथ ही, यह भी संदेश देना है कि तकनीक के इस दौर में चोरी करना या फोन का दुरुपयोग करना अब संभव नहीं रह गया है।

स्थानीय निवासियों ने दक्षिणी दिल्ली पुलिस की इस पहल की सराहना की है और कहा कि ऐसे प्रयासों से जनता और पुलिस के बीच भरोसा और मजबूत होता है।

संबंधित समाचार
Rudra ji