बर्धमान रेलवे स्टेशन पर भगदड़, दर्जनभर यात्री घायल
पश्चिम बंगाल के बर्धमान रेलवे स्टेशन पर रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब प्लेटफॉर्म पर अचानक भगदड़ की स्थिति बन गई। इस हादसे में करीब दर्जनभर लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को तत्काल रेलवे की राहत एवं बचाव टीम की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, प्लेटफार्म संख्या 4, 6 और 7 पर एक साथ तीन ट्रेनें खड़ी थीं। ट्रेन पकड़ने की जल्दबाजी में यात्रियों की भारी भीड़ फुट ओवरब्रिज की सीढ़ियों पर चढ़ने और उतरने लगी। इसी दौरान अचानक धक्का-मुक्की शुरू हो गई और भगदड़ मच गई। कई यात्री फिसलकर नीचे गिर पड़े जिससे हादसा और बढ़ गया।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा। राहत-बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया। रेलवे सूत्रों के अनुसार, घायलों में से कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं यात्रियों का कहना है कि स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त नहीं थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ।