RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Friday, 01 Aug 2025 , 10:09 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » Starlink को मिला ब्रॉडबैंड लाइसेंस, X प्रीमियम हुआ सस्ता, भारत में एलन मस्क की बड़ी दस्तक

Starlink को मिला ब्रॉडबैंड लाइसेंस, X प्रीमियम हुआ सस्ता, भारत में एलन मस्क की बड़ी दस्तक

Starlink को मिला ब्रॉडबैंड लाइसेंस, X प्रीमियम हुआ सस्ता, भारत में एलन मस्क की बड़ी दस्तक

भारत में एलन मस्क की बड़ी दस्तक: Starlink को मिला ब्रॉडबैंड लाइसेंस, X प्रीमियम हुआ सस्ता

दुनिया के सबसे चर्चित उद्यमियों में से एक, एलन मस्क की भारत में दोहरी एंट्री हो गई है। एक तरफ उनकी ब्रॉडबैंड सेवा कंपनी स्टारलिंक को भारत सरकार से उपग्रह आधारित इंटरनेट सेवा शुरू करने की मंजूरी मिल गई है, वहीं दूसरी तरफ उनके स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) के प्रीमियम प्लान की कीमतों में भारत में भारी कटौती की गई है।

स्टारलिंक को मिली यह मंजूरी भारतीय दूरसंचार क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव का संकेत मानी जा रही है। यह सेवा विशेष रूप से उन दूरदराज़ और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बेहद फायदेमंद हो सकती है, जहां अब तक ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी पहुंच नहीं पाई है। स्टारलिंक की योजना है कि वह भारत में अगले कुछ महीनों के भीतर अपनी सेवाएं शुरू कर दे। इस तकनीक की मदद से इंटरनेट सेवाएं बिना ज़मीन पर केबल बिछाए सीधे उपग्रहों से ग्राहकों तक पहुंचेंगी।

वहीं दूसरी ओर, एलन मस्क ने भारत के सोशल मीडिया यूज़र्स को बड़ा तोहफा दिया है। X प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की कीमतों में लगभग 47% की कटौती की गई है। अब X का बेसिक प्रीमियम प्लान सिर्फ ₹170 प्रति माह में उपलब्ध होगा। पहले यह कीमत कहीं अधिक थी, जिससे कई उपयोगकर्ता सब्सक्रिप्शन से दूर रहते थे। अब कम कीमत पर मिलने वाले इस प्रीमियम प्लान में यूज़र्स को कई अतिरिक्त फीचर्स मिलेंगे जैसे एड-फ्री अनुभव, एडवांस्ड एनालिटिक्स और ज़्यादा कंट्रोल।

विशेषज्ञ मानते हैं कि ये दोनों फैसले एलन मस्क की भारत में दीर्घकालिक रणनीति का हिस्सा हैं। जहां स्टारलिंक देश के डिजिटल बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगा, वहीं X की पहुंच को व्यापक बनाकर सोशल मीडिया पर पकड़ को और मज़बूत किया जाएगा।

यह भी माना जा रहा है कि भविष्य में मस्क भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, स्पेस टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों में और भी बड़े निवेश कर सकते हैं। ऐसे में भारत के लिए एलन मस्क की यह दोहरी एंट्री एक नए डिजिटल युग की शुरुआत मानी जा रही है।

संबंधित समाचार
Rudra ji