Home » राज्य » उत्तराखंड = UK » हरकी पैड़ी की मर्यादा पर सख्ती: घाटों पर लगे ‘अहिन्दू प्रवेश निषेध’ बोर्ड, ड्रोन-रील पर पूर्ण प्रतिबंध #Haridwar

हरकी पैड़ी की मर्यादा पर सख्ती: घाटों पर लगे ‘अहिन्दू प्रवेश निषेध’ बोर्ड, ड्रोन-रील पर पूर्ण प्रतिबंध #Haridwar

हरकी पैड़ी की मर्यादा पर सख्ती: घाटों पर लगे ‘अहिन्दू प्रवेश निषेध’ बोर्ड, ड्रोन-रील पर पूर्ण प्रतिबंध #Haridwar

हरिद्वार।
सनातन आस्था के प्रमुख तीर्थ हरकी पैड़ी की पवित्रता और धार्मिक मर्यादा को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए श्री गंगा सभा ने सख्त कदम उठाए हैं। हरकी पैड़ी क्षेत्र के 15 से अधिक प्रमुख स्थलों पर ‘अहिन्दू प्रवेश निषेध’ के बोर्ड लगाए गए हैं।

इसके साथ ही श्री गंगा सभा ने स्पष्ट किया है कि हरकी पैड़ी और मालवीय द्वीप क्षेत्र में ड्रोन उड़ाना, फिल्मी गीतों पर रील बनाना या किसी भी प्रकार का वीडियो-फिल्मांकन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। नियमों का उल्लंघन कर बनाई गई सामग्री यदि सोशल या इंटरनेट मीडिया पर वायरल होती है, तो संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कुंभ क्षेत्र को ‘अमृत क्षेत्र’ घोषित करने की मांग

हरिद्वार में श्री गंगा सभा, तीर्थ पुरोहितों, संत-संन्यासियों और विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा सरकार से कुंभ क्षेत्र को ‘अमृत क्षेत्र’ घोषित करने की मांग भी लगातार उठाई जा रही है।

मांग की जा रही है कि इस क्षेत्र में केवल हिंदू श्रद्धालु, अधिकारी, पत्रकार और स्वयंसेवक ही प्रवेश के पात्र हों, ताकि सनातन परंपराओं और धार्मिक मर्यादाओं की रक्षा की जा सके।

रात में लगाए गए बोर्ड

इसी क्रम में गुरुवार देर रात हरकी पैड़ी, मालवीय द्वीप और अस्थि प्रवाह घाट क्षेत्र में ‘अहिन्दू प्रवेश निषेध’ के बोर्ड लगाए गए।

श्रद्धा और मर्यादा का स्थल है हरकी पैड़ी

श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने बताया कि इन बोर्डों का उद्देश्य श्रद्धालुओं को क्षेत्र के नियमों और धार्मिक मर्यादाओं की सही जानकारी देना है।
उन्होंने कहा,

“हरकी पैड़ी वही स्थान है जहां श्रद्धालु गंगा स्नान करता है, प्रसाद ग्रहण करता है, गंगाजल का आचमन करता है और जिसकी आस्था हिंदू धर्म, देव परंपराओं और सनातन संस्कृति से जुड़ी होती है। इसी श्रद्धा भाव से श्रद्धालु यहां आता है और इसकी पवित्रता बनाए रखना हम सभी का दायित्व है।”

श्री गंगा सभा का मानना है कि इन कदमों से धार्मिक भावनाओं की रक्षा के साथ-साथ हरकी पैड़ी की ऐतिहासिक और आध्यात्मिक गरिमा बनी रहेगी।

संबंधित समाचार
Rudra ji