RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 20 Oct 2025 , 5:09 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » दिल्ली: SSC परीक्षा में अनियमितताओं के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन, 44 छात्र हिरासत में

दिल्ली: SSC परीक्षा में अनियमितताओं के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन, 44 छात्र हिरासत में

दिल्ली: SSC परीक्षा में अनियमितताओं के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन, 44 छात्र हिरासत में

दिल्ली: SSC परीक्षा में अनियमितताओं के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन, 44 छात्र हिरासत में

दिल्ली: के रामलीला मैदान में रविवार को SSC परीक्षा में अनियमितताओं के खिलाफ हजारों छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप था कि परीक्षा केंद्रों की स्थिति बेहद खराब थी, सुविधाओं का अभाव था और शिकायतों को लगातार अनसुना किया जा रहा है।

प्रदर्शन के दौरान रामलीला मैदान छावनी में तब्दील हो गया। पुलिस ने हालात को काबू में रखने के लिए 44 छात्रों को हिरासत में लिया, हालांकि बाद में सभी को रिहा कर दिया गया। छात्रों ने नारेबाजी करते हुए अपनी मांगें सरकार और परीक्षा अधिकारियों तक पहुंचाने की कोशिश की।

कांग्रेस ने इस मामले में पुलिस पर छात्रों पर लाठीचार्ज करने का आरोप लगाया है, वहीं पुलिस का कहना है कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा लेकिन भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अस्थायी हिरासत की कार्रवाई करनी पड़ी।

छात्रों की मुख्य शिकायतें परीक्षा केंद्रों की खराब व्यवस्था, समय पर सूचना न मिलना और अनुचित प्रबंधन से जुड़ी थीं। यह घटना अब राजनीतिक और प्रशासनिक चर्चा का बड़ा विषय बन गई है। साथ ही इसने SSC परीक्षा की विश्वसनीयता और छात्रों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

छात्रों का कहना है कि उनकी आवाज़ को अनसुना नहीं किया जाना चाहिए।

संबंधित समाचार
Rudra ji