RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Wednesday, 09 Jul 2025 , 11:49 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » तमिलनाडु: दहेज की लालच में बुझी एक बेटी की जिंदगी, 70 लाख की कार और लाखों के गहने भी नहीं बुझे ससुराल वालों की भूख

तमिलनाडु: दहेज की लालच में बुझी एक बेटी की जिंदगी, 70 लाख की कार और लाखों के गहने भी नहीं बुझे ससुराल वालों की भूख

तमिलनाडु: दहेज की लालच में बुझी एक बेटी की जिंदगी, 70 लाख की कार और लाखों के गहने भी नहीं बुझे ससुराल वालों की भूख

तमिलनाडु: दहेज की लालच में बुझी एक बेटी की जिंदगी, 70 लाख की कार और लाखों के गहने भी नहीं बुझे ससुराल वालों की भूख

तमिलनाडु के तिरुपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने समाज में आज भी मौजूद दहेज रूपी कुरीति की क्रूरता को उजागर कर दिया है।
महज दो महीने पहले शादी के बंधन में बंधी एक नवविवाहिता ने ससुराल वालों की दहेज की मांगों और प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली।

क्या था पूरा मामला?

पीड़िता के माता-पिता ने शादी में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। बेटी को दहेज में 70 लाख रुपये की लग्जरी कार और लाखों रुपये के सोने के गहने दिए गए थे।
लेकिन ससुराल वालों का लालच यहीं नहीं रुका। शादी के बाद से ही महिला को लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया और अतिरिक्त दहेज की मांग की जाती रही।

शुरू से थी साजिश?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह शादी पहले से ही एक साजिश का हिस्सा थी। ससुराल वालों ने दहेज वसूलने के लिए ही यह रिश्ता जोड़ा था।
लगातार बढ़ते उत्पीड़न और शोषण से परेशान होकर नवविवाहिता ने अपनी लग्जरी कार में बैठकर जहरीला पदार्थ खा लिया और अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

पुलिस कर रही जांच

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के परिवार ने ससुराल पक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

कब खत्म होगा दहेज का यह खेल?

यह घटना एक बार फिर से समाज को यह सोचने पर मजबूर करती है कि आखिर कब दहेज के इस लालच से बेटियों को आजादी मिलेगी। लाखों का दहेज भी अगर ससुराल वालों के लालच को न रोक पाए, तो आखिर इस बुराई का अंत कब होगा?

मनोरंजन
संबंधित समाचार
Rudra ji