टीबी मुक्त भारत अभियान को नए सिरे से तेज़ी देने की तैयारी, केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने की अहम बैठक
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा सीआईबी (केंद्रीय क्षयरोग उन्मूलन बोर्ड) के अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में #टीबीमुक्तभारत अभियान को देशभर में और अधिक प्रभावी ढंग से विस्तार देने की रणनीति पर चर्चा हुई।
श्री नड्डा ने इस दौरान अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि क्षयरोग उन्मूलन की दिशा में चल रहे इस महत्वपूर्ण अभियान को नई ऊर्जा और दिशा देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित हितधारकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए एक विस्तृत, लक्ष्य आधारित और समयबद्ध कार्य योजना तैयार की जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि जब तक सभी स्तरों पर समन्वित प्रयास नहीं होंगे, तब तक “टीबी मुक्त भारत” का लक्ष्य हासिल करना मुश्किल होगा। इस दिशा में मंत्रालय की पूरी टीम को ठोस और तेजी से क्रियान्वयन योग्य कदम उठाने होंगे।
सरकार का लक्ष्य वर्ष 2025 तक भारत को क्षयरोग मुक्त बनाना है, जो वैश्विक लक्ष्यों से पांच वर्ष पहले का लक्ष्य है। इस दिशा में यह बैठक एक निर्णायक कदम मानी जा रही है।
नेशनल कैपिटल टाइम्स ;