तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान: ‘माई-बहिन मान योजना’ के तहत हर महिला को ₹30,000, किसानों-शिक्षकों को भी राहत
बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार थमने से पहले महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने मंगलवार को महिलाओं और किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया। तेजस्वी ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो मकर संक्रांति (14 जनवरी) के दिन हर महिला के खाते में ₹30,000 की एकमुश्त राशि भेजी जाएगी। उन्होंने इस योजना का नाम ‘माई-बहिन मान योजना’ रखा है।
तेजस्वी ने अपने संबोधन में कहा – “बिहार की माताओं और बहनों को सम्मान और आर्थिक सशक्तिकरण देने का वक्त आ गया है। हमारी सरकार हर महिला के खाते में ₹30,000 भेजेगी।”
इसके अलावा उन्होंने किसानों, शिक्षकों, पुलिसकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए भी कई राहत भरे वादे किए –
किसानों के लिए मुफ्त सिंचाई बिजली और बोनस के साथ MSP बढ़ाने का वादा,
शिक्षकों के लिए नियमितीकरण और पुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा,
जीविका दीदियों को स्थायी दर्जा देने और
पुलिस व स्वास्थ्यकर्मियों को भत्तों और कार्य स्थितियों में सुधार का भरोसा।
तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनी तो “बिहार में सम्मान, रोजगार और विकास का नया दौर शुरू होगा।”












