नई दिल्ली: एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला अब भारत में अपने पहले कदम के लिए तैयार है. कंपनी 15 जुलाई को मुंबई में अपना पहला ‘एक्सपीरियंस सेंटर’ खोलने जा रही है. यह सेंटर शहर के प्रीमियम लोकेशन पर 4,000 स्क्वायर फीट के रिटेल स्पेस में बना है, जो एप्पल के फ्लैगशिप स्टोर के पास है.
फिलहाल मैन्युफैक्चरिंग नहीं, सिर्फ बिक्री की योजना
मुंबई के कुर्ला में सर्विस सेंटर के लिए लीज पर ली जगह
जून में, टेस्ला ने मुंबई के कुर्ला वेस्ट में एक कमर्शियल प्रॉपर्टी को लीज पर लिया, जो सर्विस सेंटर के रूप में काम करेगा. टेस्ला इंडिया मोटर एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड ने इसी क्षेत्र में 24,500 स्क्वायर फीट जगह भी ली है. यह शोरूम के पास ही है और वाहन सर्विसिंग के लिए इस्तेमाल होगी.
भारत में अब तक चार जगहों पर टेस्ला की मौजूदगी
टेस्ला की भारत में अब तक चार प्रमुख प्रॉपर्टीज हैं. जिसमें पुणे में एक इंजीनियरिंग हब,बेंगलुरु में रजिस्टर्ड ऑफिस,मुंबई बीकेसी के पास एक टेम्पररी ऑफिस और अब कुर्ला में सर्विस सेंटर शामिल है.यह सब भारत में कंपनी की मजबूत पकड़ और भविष्य की तैयारी को दिखाता है.
EV पॉलिसी के तहत भारत सरकार का फोकस