RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Saturday, 12 Jul 2025 , 10:30 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » भारत में दस्तक देने को तैयार टेस्ला! 15 जुलाई को मुंबई में खुलेगा पहला ‘एक्सपीरियंस सेंटर’

भारत में दस्तक देने को तैयार टेस्ला! 15 जुलाई को मुंबई में खुलेगा पहला ‘एक्सपीरियंस सेंटर’

नई दिल्ली: एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला अब भारत में अपने पहले कदम के लिए तैयार है. कंपनी 15 जुलाई को मुंबई में अपना पहला ‘एक्सपीरियंस सेंटर’ खोलने जा रही है. यह सेंटर शहर के प्रीमियम लोकेशन पर 4,000 स्क्वायर फीट के रिटेल स्पेस में बना है, जो एप्पल के फ्लैगशिप स्टोर के पास है.

फिलहाल मैन्युफैक्चरिंग नहीं, सिर्फ बिक्री की योजना

टेस्ला ने अभी भारत में गाड़ियों का निर्माण शुरू नहीं किया है, लेकिन वह यहां अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री के लिए तेजी से तैयारियां कर रही है। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि अभी वह केवल कारों की बिक्री पर ध्यान केंद्रित कर रही है, निर्माण की कोई योजना नहीं है। इस बात की पुष्टि केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने हाल ही में इस पर टिप्पणी की थी.

मुंबई के कुर्ला में सर्विस सेंटर के लिए लीज पर ली जगह

जून में, टेस्ला ने मुंबई के कुर्ला वेस्ट में एक कमर्शियल प्रॉपर्टी को लीज पर लिया, जो सर्विस सेंटर के रूप में काम करेगा. टेस्ला इंडिया मोटर एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड ने इसी क्षेत्र में 24,500 स्क्वायर फीट जगह भी ली है. यह शोरूम के पास ही है और वाहन सर्विसिंग के लिए इस्तेमाल होगी.

भारत में अब तक चार जगहों पर टेस्ला की मौजूदगी

टेस्ला की भारत में अब तक चार प्रमुख प्रॉपर्टीज हैं. जिसमें पुणे में एक इंजीनियरिंग हब,बेंगलुरु में रजिस्टर्ड ऑफिस,मुंबई बीकेसी के पास एक टेम्पररी ऑफिस और अब कुर्ला में सर्विस सेंटर शामिल है.यह सब भारत में कंपनी की मजबूत पकड़ और भविष्य की तैयारी को दिखाता है.

EV पॉलिसी के तहत भारत सरकार का फोकस

सरकार ने नए निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए ई-व्हीकल क्षेत्र में नई ईवी नीति के दिशानिर्देश जारी किए हैं। इससे भारत को इलेक्ट्रिक वाहनों का अंतरराष्ट्रीय निर्माण केंद्र बनाने की योजना बनाई जा रही है। हालांकि, टेस्ला अभी इसके लिए तैयार नहीं नजर रही है. टेस्ला का यह पहला शोरूम भारत में उसकी दाखिल होने का आरंभ है. हालांकि मैन्युफैक्चरिंग अभी दूरै, लेकिन एलन मस्क की यह कंपनी जल्द ही देश में इलेक्ट्रिक कार खरीदने वालों को एक नया विकल्प प्रदान करने वाली है।
मनोरंजन
संबंधित समाचार
Rudra ji