RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 19 Oct 2025 , 8:04 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » मनोरंजन » जानवर था वो…पूर्व पुलिस अधिकारी ने किए 18 रेप और मर्डर, मिलनी थी फांसी लेकिन…129 मिनट की ये सच्ची कहानी उड़ा देगी होश

जानवर था वो…पूर्व पुलिस अधिकारी ने किए 18 रेप और मर्डर, मिलनी थी फांसी लेकिन…129 मिनट की ये सच्ची कहानी उड़ा देगी होश

नई दिल्ली: पुलिस वालों पर अक्सर लोग भरोसा करते हैं कि वो हैं तो हम सुरक्षित हैं. लेकिन कई बार हमारी सुरक्षा में तैनात पुलिस वाला ही समाज के किसी शख्स के लिए जानलेवा मुसीबत बन सकता है. अगर आप को इस बात पर यकीन नहीं होता तो नेटफ्लिक्स की एक पेशकश देखकर आप अपनी सोच बदलने पर मजबूर हो सकते हैं. कहने को तो आप इसे तीन एपिसोड की वेबसीरीज मान सकते हैं. असल में ये रियल स्टोरी पर बेस्ड एक क्राइम डॉक्यू सीरीज है. जिसके तीन एपिसोड में एक पुलिस वाले का खूंखार चेहरा नजर आता है और पूरी सीरीज आपके रोंगटे खड़े कर सकती है.

ये है शो का नाम

हम जिस क्राइम डॉक्यूमेंट्री सीरीज कउल्लेख कर रहे हैं उसका नाम है इंडियन प्रीडेटर- बीस्ट ऑफ बैंगलोर। ये कथा एक ऐसे व्यक्ति की है जो पुलिस में कांस्टेबल था। परंतु यह केवल उसके निर्दयी और क्रूर चेहरे पर लगा हुआ एक मुखौटा था। वह वास्तव में एक नियमित यौन अपराधी और हत्या करने वाला था। जो दिन में वर्दी पहनकर चलता था और रात में उसी वर्दी की आड़ में अपने बुरे इरादों को पूरा करता था। यह पुलिसकर्मी उमेश रेड्डी था। जिसका लक्ष्य होती थीं अकेली महिलाएं। वह उन औरतों का अनुसरण करता, उनके घरों में प्रवेश करता। वो उनके साथ बलात्कार करता और फिर उन्हें मौत के घाट उतार देता था.

फांसी की जगह मिली ये सजा

इस डॉक्यू सीरीज में उमेश रेड्डी के ब्रूटल क्राइम को थ्रिलर के रूप में पेश किया गया है. जिसमें आप पुलिस, पत्रकार और केस से जुड़े कुछ और लोगों के रियल इंटरव्यूज भी देख सकते हैं. कुछ  सीन्स में क्राइम सीन को रीकंस्ट्रक्ट करने के साथ ही कोर्ट केस के भी डिटेल्स दिखाए गए हैं. उसने 18 महिलाओं के साथ बलात्कार और हत्या के जघन्य कृत्य को स्वीकार किया और इनमें से नौ मामलों में उसे दोषी पाया गया. साल 2002 में वो गिरफ्तार हुआ. जिसके बाद उसे फांसी की सुनाई गई. लेकिन बाद में इस सजा को उम्रकैद में बदल दिया गया.

संबंधित समाचार
Rudra ji