RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 20 Oct 2025 , 5:22 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » UPI लेन-देन में हुआ बड़ा बदलाव, अब और भी तेज हुआ पेमेंट सिस्टम

UPI लेन-देन में हुआ बड़ा बदलाव, अब और भी तेज हुआ पेमेंट सिस्टम

UPI Payment New Guidelines: अगर आप फोनपे, गूगल पे या पेटीएम जैसे किसी भी UPI ऐप का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. आज से देशभर में यूपीआई पेमेंट पहले से भी ज्यादा तेज हो गया है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI सिस्टम को और बेहतर बनाने के लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैं.

अब किसी को पैसे भेजना या प्राप्त करना और भी आसान और तेज हो गया है. पहले जहां यूपीआई से लेन-देन में करीब 25 से 30 सेकंड का समय लगता था, अब ये काम सिर्फ 15 सेकंड में हो जाएगा.

क्या-क्या बदला है यूपीआई में? (UPI Payment New Guidelines)

तेज ट्रांजैक्शन प्रोसेस: अब आपको पैसे भेजने या लेने में ज्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा. मात्र 15 सेकंड में पूरा प्रोसेस हो जाएगा.

फेल ट्रांजैक्शन की जल्दी जानकारी: अगर किसी कारण से पेमेंट फेल हो गया, तो अब 10 सेकंड के भीतर ही पता चल जाएगा कि ट्रांजैक्शन सफल हुआ या नहीं.

बेहतर हैंडलिंग: पहले फंसे हुए ट्रांजैक्शन को कंफर्म करने में 90 सेकंड तक का समय लगता था. अब यह काम 45 से 60 सेकंड में पूरा हो जाएगा.

एक छोटा उदाहरण (UPI Payment New Guidelines)

मान लीजिए आप किसी दुकान पर ₹500 का भुगतान QR कोड स्कैन करके कर रहे हैं. पहले यह प्रक्रिया पूरी होने में करीब 30 सेकंड लगते थे. अब यह काम मात्र 15 सेकंड में हो जाएगा — स्कैन करने से लेकर पेमेंट कन्फर्म होने तक.

तकनीकी दिक्कतों से राहत (UPI Payment New Guidelines)

अब अगर किसी वजह से नेटवर्क फेल हो जाता है और ट्रांजैक्शन UPI सिस्टम तक नहीं पहुंचता, तो सिस्टम खुद ही उस ट्रांजैक्शन को फेल मान लेगा. इससे यूजर को बार-बार स्टेटस चेक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

UPI Payment New Guidelines

संबंधित समाचार
Rudra ji