RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 19 Oct 2025 , 5:17 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » राज्य » बिहार = BR » पटना पुलिस की बड़ी सफलता: ATM से चोरी करने वाला अपराधी गिरफ्तार

पटना पुलिस की बड़ी सफलता: ATM से चोरी करने वाला अपराधी गिरफ्तार

पटना पुलिस की बड़ी सफलता: ATM से चोरी करने वाला अपराधी गिरफ्तार

पटना पुलिस की बड़ी सफलता: ATM से चोरी करने वाला अपराधी गिरफ्तार

पटना: बिहार पुलिस ने ATM से धोखाधड़ी कर पैसे निकालने वाले एक अपराधी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। मामला पटना जिले के चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र का है, जहां 13 सितंबर 2025 को पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को दबोचा।

गिरफ्तारी के दौरान आरोपी से बरामद सामान

04 ATM कार्ड

01 मोबाइल फोन

02 आधार कार्ड

01 परमानेंट स्केच पेन

01 कार्टून का टुकड़ा जिस पर “ATM इंजीनियर का नम्बर” लिखा हुआ था

धोखाधड़ी का तरीका

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ATM मशीन के अंदर फेवीक्विक लगाता था, जिससे ग्राहक का कार्ड मशीन में फंस जाता था। इसके बाद आरोपी ग्राहक को झांसा देकर उसका ATM PIN पूछ लेता था। जैसे ही ग्राहक वहां से जाता, आरोपी फंसा हुआ कार्ड निकालकर आसपास के ATM से नकदी की निकासी कर लेता था।

पुलिस का बयान

नगर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी), पटना श्री परिचय कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि इस तरह की आपराधिक गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर है और ऐसे अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि ATM पर किसी भी अजनबी पर भरोसा न करें और किसी को भी अपना PIN साझा न करें।

सावधान रहें – सुरक्षित रहें
यह घटना एक बार फिर चेतावनी देती है कि आम जनता को ATM का इस्तेमाल करते समय बेहद सतर्क रहने की जरूरत है।

संबंधित समाचार
Rudra ji