RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Saturday, 02 Aug 2025 , 10:39 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » विदेश » दलाई लामा आज चुनेंगे उत्तराधिकारी? धर्मशाला में अहम बैठक के बाद आएगी ‘पर्ची’, चीन की पैनी नजर

दलाई लामा आज चुनेंगे उत्तराधिकारी? धर्मशाला में अहम बैठक के बाद आएगी ‘पर्ची’, चीन की पैनी नजर

धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश: तिब्बती बौद्धों के आध्यात्मिक प्रमुख दलाई लामा बुधवार, 3 जून को अपने पुनर्जन्म  को लेकर ऐलान कर सकते हैं यानी अगला दलाई लामा कौन होगा, या वो कैसे चुना जाएगा, इसका ऐलान कर सकते हैं. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार एक अधिकारी ने कहा कि दलाई लामा बुधवार की सुबह 11 सीनियर बौद्ध भिक्षुओं से मुलाकात करेंगे, जिसमें तिब्बती बौद्धों के आध्यात्मिक प्रमुख के रूप में अगले दलाई लामा के बारे में “संभवतः” बात की जाएगी. इस बैठक के बाद दलाई लामा लिखित बयान जारी करेंगे.

यह ध्यान देने योग्य है कि तिब्बती बौद्धों के अनुसार दलाई लामा का पुनर्जन्म उनकी आध्यात्मिक धरोहर को बनाए रखने के लिए होता है। वर्तमान दलाई लामा (सही नाम तेनजिन ग्यात्सो) 14वें दलाई लामा हैं और रविवार को उनकी आयु 90 वर्ष पूरी हो जाएगी। कई वर्षों से यह अपेक्षित था कि अपने 90वें जन्मदिन के मौके पर यह बताएंगे कि उनकी मौत के बाद कौन होगा उनका उत्तराधिकारी, और उसे कैसे चुना या पाया जाएगा।

लेक्षय ने कहा, दलाई लामा उन्हें पहले से रिकॉर्ड किए गए संदेश में तिब्बती भाषा में संबोधित करेंगे, लेकिन उस संदेश में पुनर्जन्म का जिक्र होने की संभावना नहीं है. उन्होंने कहा, “संभवतः” दलाई लामा द्वारा देर सुबह जारी किए जाने वाले एक लिखित बयान में इस मुद्दे को शामिल किया जाएगा. एक अन्य अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि लिखित बयान में उनके पुनर्जन्म का जिक्र होगा.

चीन करेगा साजिश की कोशिश, धर्मशाला में चल रही जश्न की तैयारी

1959 में चीनी शासन के विरुद्ध असफल विद्रोह के बाद दलाई लामा तिब्बत से भागकर भारत आए और तब से हिमाचल के धर्मशाला में निवास करते हैं। चीन आज भी उन्हें एक अलगाववादी मानता है और बयान देता है कि अगला दलाई लामा वो स्वयं चयन करेगा। हालांकि दलाई लामा ने बताया कि उनके उत्तराधिकारी का आगमन चीन के बाहर होगा और उन्होंने अपने अनुयायियों से यह अनुरोध किया है कि वे बीजिंग द्वारा चुने गए किसी भी व्यक्ति को दलाई लामा के रूप में मानें।

धर्मशाला में दलाई लामा हजारों अन्य तिब्बतियों के साथ रहते हैं. वहां बुधवार से शुक्रवार तक होने जा रहे धार्मिक सम्मेलन से पहले ही बौद्ध धर्म के विभिन्न संप्रदायों के प्रमुखों का आगमन हो चुका है. यह धार्मिक सम्मेलन रविवार को जन्मदिन समारोह के साथ खत्म होगा.

संबंधित समाचार
Rudra ji