RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Friday, 25 Jul 2025 , 7:25 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » धर्म » श्रावण मास और मासिक शिवरात्रि का दिव्य संगम: श्री काशी विश्वनाथ धाम में भक्ति की अद्भुत छटा

श्रावण मास और मासिक शिवरात्रि का दिव्य संगम: श्री काशी विश्वनाथ धाम में भक्ति की अद्भुत छटा

श्रावण मास और मासिक शिवरात्रि का दिव्य संगम: श्री काशी विश्वनाथ धाम में भक्ति की अद्भुत छटा

श्रावण मास और मासिक शिवरात्रि का दिव्य संगम: श्री काशी विश्वनाथ धाम में भक्ति की अद्भुत छटा

काशी नगरी  एक बार फिर भक्ति और आस्था के रंगों में रंग उठी, जब श्रावण मास और मासिक शिवरात्रि का दुर्लभ संयोग हुआ। इस पावन अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। सुबह से ही मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा।

श्रावण मास शिवभक्तों के लिए विशेष होता है, और जब उसमें मासिक शिवरात्रि का योग भी जुड़ जाए, तो यह एक दिव्य उत्सव का रूप ले लेता है। इसी विशेष संयोग को और पावन बनाने के लिए श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। यह दृश्य इतना मनमोहक था कि हर भक्त की आंखें श्रद्धा से नम हो गईं।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन और मंदिर समिति ने व्यापक प्रबंध किए। लाइन में लगे दर्शनार्थियों को जल, फल और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई गई। मंदिर परिसर को फूलों और दीपों से सजाया गया, जिससे पूरा वातावरण दिव्य और अलौकिक हो गया।

बाबा विश्वनाथ को पंचामृत से स्नान कराने के बाद विशेष श्रृंगार और रुद्राभिषेक हुआ। अर्चकों और पंडितों ने वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ पूजन संपन्न किया, जिसमें देश-विदेश से आए श्रद्धालु शामिल हुए।

काशी में यह दिन सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि आध्यात्मिक ऊर्जा का उत्सव बन गया। इस पावन संयोग ने जनमानस को भक्ति, शांति और शिवमयी भावना से सराबोर कर दिया।

संबंधित समाचार
Rudra ji