अपाचे हेलीकॉप्टर का पहला बैच भारत पहुंचा, जोधपुर में होगी तैनाती
नई दिल्ली – भारतीय सेना को अपनी ताकत बढ़ाने की दिशा में एक और बड़ी कामयाबी मिली है। अमेरिका से आए एडवांस्ड लड़ाकू हेलीकॉप्टर ‘अपाचे’ का पहला बैच भारत पहुंच चुका है। सेना ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की है।
भारतीय सेना के अनुसार, ये अपाचे हेलीकॉप्टर जल्द ही राजस्थान के जोधपुर में तैनात किए जाएंगे। अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस ये हेलीकॉप्टर दुश्मन के ठिकानों पर सटीक निशाना साधने में सक्षम हैं।
क्या है अपाचे हेलीकॉप्टर की खासियत:
यह AH-64E Apache Guardian वर्जन है, जो दुनिया के सबसे उन्नत अटैक हेलीकॉप्टरों में गिना जाता है।
इसमें नाइट विज़न सिस्टम, मिसाइल-रोधी तकनीक और अत्याधुनिक टारगेटिंग सिस्टम लगे हैं।
यह दिन और रात, दोनों समय मिशन को अंजाम दे सकता है।
इसमें हेलफायर मिसाइल, हाइड्रा रॉकेट और 30 मिमी की ऑटोमेटिक गन जैसे घातक हथियार लगे होते हैं।
सेना की बड़ी तैयारी
इन हेलीकॉप्टरों को थल सेना के अटैक विंग में शामिल किया जा रहा है। अब तक अपाचे हेलीकॉप्टर वायुसेना के पास थे, लेकिन थल सेना के लिए यह पहली बार है कि सीधे जमीनी अभियान के लिए ऐसे अत्याधुनिक हेलीकॉप्टर तैनात किए जा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर सेना का संदेश
भारतीय सेना ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर अपाचे हेलीकॉप्टरों की पहली झलक साझा करते हुए लिखा,
“अपाचे के आगमन से हमारी ताकत और अधिक सशक्त हुई है। दुश्मन अब दूर नहीं बच पाएगा।”
राष्ट्रीय सुरक्षा को मिलेगा बड़ा लाभ
विशेषज्ञों के अनुसार, अपाचे हेलीकॉप्टरों की तैनाती से भारत की सीमाओं पर रैपिड रिस्पॉन्स और सर्जिकल स्ट्राइक की क्षमता में जबरदस्त इजाफा होगा। विशेषकर पश्चिमी सीमाओं और रेगिस्तानी इलाकों में, ये हेलीकॉप्टर निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं।