दिल्ली विधानसभा का पहला ई-विधान सत्र: ‘विकसित दिल्ली’ संकल्प पर सीएम रेखा गुप्ता की विधायकों संग रणनीतिक बैठक
नई दिल्ली, 2 अगस्त 2025 –
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज दिल्ली सचिवालय में आगामी विधानसभा सत्र (4 अगस्त से 8 अगस्त) के मद्देनज़र विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की। बैठक का उद्देश्य ‘विकसित दिल्ली’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में सभी विधायकों के साथ साझा रणनीति तैयार करना रहा।
बैठक में जनहित से जुड़े मुद्दों, सरकार की प्राथमिकताओं और सत्र के दौरान प्रस्तुत किए जाने वाले विधेयकों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा, “यह सत्र केवल विधायी कार्यवाही नहीं बल्कि दिल्ली के विकास के अगले चरण की नींव रखेगा।”
ई-विधान का ऐतिहासिक आरंभ
यह सत्र दिल्ली विधानसभा के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने जा रहा है, क्योंकि यह पूरी तरह से पेपरलेस यानी ई-विधान सत्र होगा। इस तकनीकी पहल को मुख्यमंत्री ने सरकार की पारदर्शिता, दक्षता और नवाचार के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया।
शिक्षा पर निर्णायक विधेयक पेश होगा
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि सत्र में शिक्षा क्षेत्र से जुड़ा एक महत्वपूर्ण विधेयक पटल पर लाया जाएगा, जिसका उद्देश्य दिल्ली के शैक्षणिक तंत्र को अधिक सुदृढ़ और समावेशी बनाना है।
सीएम गुप्ता ने सभी विधायकों से आग्रह किया कि वे एकजुट होकर जनहित से जुड़े इन अहम विषयों पर सकारात्मक और रचनात्मक चर्चा करें, जिससे दिल्ली के समावेशी विकास को गति मिल सके।