फर्जी दस्तावेज़ से करोड़ों की ठगी करने वाला गिरोह दबोचा UP STF और गाजियाबाद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी कामयाबी
कूटरचित दस्तावेज़ों के जरिए फर्जी प्रोफाइल बनाकर बैंकों से करोड़ों रुपये का लोन ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। इस हाई-प्रोफाइल साइबर धोखाधड़ी मामले में गैंग के सरगना समेत दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।
गिरफ्तारी के दौरान बरामद सामान:
₹5,10,000/- नकद
63 फर्जी ID कार्ड
30 बैंक चेकबुक
39 क्रेडिट/डेबिट कार्ड
08 मोबाइल फोन
03 लैपटॉप
07 पेन ड्राइव
01 चारपहिया वाहन
विभिन्न कंपनियों के कागजात और दस्तावेज़
इस संयुक्त ऑपरेशन को उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) और गाजियाबाद पुलिस ने अंजाम दिया। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों और बैंकिंग नेटवर्क की जांच कर रही है।
प्राथमिक जांच में हुआ खुलासा:
गिरोह विभिन्न कंपनियों के नाम पर फर्जी कर्मचारी बनाकर उनका झूठा प्रोफाइल तैयार करता था। फिर उन्हीं प्रोफाइल के सहारे बैंकों से पर्सनल लोन लेकर रकम हड़प ली जाती थी। इसके लिए ये आरोपी फर्जी ID, सैलरी स्लिप, PAN, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज तैयार करते थे।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं, क्योंकि गिरोह का नेटवर्क काफी बड़ा बताया जा रहा है।