शेखर सिद्दीकी-फतेहपुर।
लगातार बारिश से कच्ची दीवार गिरी, मलबे में दबकर एक भैंस की मौत, दो घायल
फतेहपुर (बिन्दकी), 4 अगस्त: जनपद में हो रही लगातार बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार दोपहर करीब 3:30 बजे बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के जबरापुर गांव में सुराता देवी पत्नी स्वर्गीय बिंदा प्रसाद पासवान के घर की कच्ची दीवार सीलन के कारण अचानक ढह गई। दीवार गिरने से घर की छत भी भरभरा कर गिर पड़ी।
इस हादसे में मलबे के नीचे दबकर एक भैंस की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य भैंसे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद गांव में हड़कंप मच गया और मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान जितेंद्र सिंह पटेल, पिंटू और अमन पासवान समेत कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार की मदद करते हुए मलबा हटाकर दबे पशुओं को बाहर निकाला। इस दौरान एक भैंस की मौत की पुष्टि हुई, जबकि दो को गंभीर चोटें आईं हैं।
सूचना मिलने पर हल्का लेखपाल अनिल सिंह पटेल को भी मौके की जानकारी दी गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है।