RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Wednesday, 30 Jul 2025 , 1:01 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » उत्तर प्रदेश » माताओं की गर्जना से गूंज उठा कलेक्ट्रेट,सरकार से मांगी बच्चों की सुरक्षा और न्याय,राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित

माताओं की गर्जना से गूंज उठा कलेक्ट्रेट,सरकार से मांगी बच्चों की सुरक्षा और न्याय,राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित

हर मां की करुण पुकार, विद्यालय में कैसे सुरक्षित रहेगा हमारा लाल” स्लोगन के साथ जताई पीड़ा और चिंता

शेखर सिद्दीकी
फतेहपुर

गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक, महिला कांग्रेस,सपा महिला सभा , महिला प्रधान संगठन सहित विभिन्न संगठनों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचीं सैकडों मांयें
हाल ही में स्कूल गए छात्र की डंडों से पीट पीट की गई हत्या के विरोध में आक्रोश का माहौल, बोले बच्चों को सुरक्षा दो सरकार,
जिले में आए दिन बढ़ रहीं निर्मम घटनाओं पर लगे लगाम, आरिश के पीड़ित परिजनों को मिले त्वरित न्याय
गुरूवार को जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में पहुंचीं माताओं ने अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन कर आवाज बुलन्द की गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल सहित विभिन्न संगठनों के साथ महिलाओं ने डीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया जिसमें बताया गया कि जिले में हाल ही में घटित एक अत्यन्त हृदय विदारक घटना हुई जिसमें महर्षि विद्या मन्दिर के एक होनहार छात्र आरिश की हत्या स्कूल के बाहर ही तीन लोगो ने लाठी डण्डों से पीट-पीटकर कर दी जिससे पूरे जनपद के अभिभावकों में आक्रोश और भय का माहौल है कि अभिभावकों के बच्चो की सुरक्षा आखिर कैसे सुनिश्चित होगी यदि स्कूल जाने पर ही ऐसी हत्या होगी अतः हमारी यह मांग है कि छात्र आरिश के परिवारीजनों को न्याय दिलाया जाए तथा दोषियां पर सख्त कार्यवाही हो एवं पीडित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए। तथा इस विद्यालय प्रबन्धन के सुरक्षा इंतजामो की भी जाँच कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए क्योंकि इससे पूर्व मे भी यहाँ कई घटनायें हो चुकी है। सरकार बच्चो की सुरक्षा हेतु ठोस कदम उठाये। दूसरी मांग जनपद मे विद्यालयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु समस्त विद्यालयों में पुलिस कर्मियों की नियुक्ति की जाये, जिससे छात्र और शिक्षक सुरक्षित महसूस कर सकें तथा पढाई और काम पर ध्यान केन्द्रित कर पायें व अभिभावक राहत की सांस ले सकें। तीसरे बिंदु में कहा गया कि आज पूरे देश मे नागपंचमी का पावन पर्व मनाया जा रहा है किन्तु महिलायें अपने बच्चो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये बिना त्योहार मनाये आप महोदय जी से अपने बच्चो की सुरक्षा के लिए गुहार लगाने आयी हैं अतः समस्त बिन्दुओं पर गम्भीरता पूर्वक विचार करते हुये पीडित परिवार को न्याय दिलाने तथा हम समस्त माँओं के बच्चो को सुरक्षा व्यवस्था प्रदान किये जाने हेतु सम्बन्धित को आदेशित किये जाने का कष्ट करें। एंटी रोमियों अभियान का सिर्फ फोटो तक सीमित न रहे तथा थानों में पीड़ितों की तत्काल सुनवाई हो निस्तारण न होने की दशा में वृहद आन्दोलन की चेतावनी दी इस दौरान अध्यक्ष हेमलता पटेल,महिला सभा संगीता राज पासी, प्रधान मरियम नदीमुद्दीन, शबनम शेख, सुनीता, सतून, सरिता देवी, साजदा, सियादुलारी, प्रिया, रानी, सरोज, विमला आदि सैकड़ों महिलाएं शामिल रहीं

संबंधित समाचार
Rudra ji