शहर में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जब पुलिस ने रुटीन चेकिंग के दौरान एक कार को रोका। कार में बैठे दो लड़कों की घबराई हरकतों पर शक होने पर जब वाहन की तलाशी ली गई तो पीछे की सीट पर एक युवक का शव पड़ा मिला। पूछताछ में दोनों लड़कों ने हत्या की बात कबूलते हुए बताया कि उन्होंने पहले सिर पर बोतल फोड़कर और फिर पैर से गला दबाकर अपने ही साथी की जान ले ली थी।
पुलिस के मुताबिक, मृतक और आरोपी तीनों आपस में परिचित थे और शाम को साथ बैठे थे। बातचीत के दौरान किसी पुरानी रंजिश और नशे की हालत में झगड़ा बढ़ गया। गुस्से में आरोपियों ने खाली शराब की बोतल से युवक के सिर पर वार किया, जिससे वह गिर पड़ा। इसके बाद एक आरोपी ने उसके सीने पर बैठकर पैर से गला दबाया और कुछ मिनटों में उसकी मौत हो गई।
हत्या के बाद घबराए दोनों लड़कों ने सोचा कि शव को ठिकाने लगाने का कोई मौका निकल आए, इसलिए उसे कार की सीट पर लिटाकर शहर में भटकते रहे। उन्होंने कई इलाकों में कार घुमाई ताकि कोई सुनसान जगह मिल सके, लेकिन पुलिस की चेकिंग के दौरान पकड़े गए।
घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर सबूत जुटाए गए। कार और घटनास्थल दोनों से खून के निशान, टूटी बोतल और जूते के निशान बरामद हुए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला रंजिश और नशे में किए गए अपराध का लग रहा है, हालांकि आगे की पूछताछ में असली वजह साफ होगी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद कई और पहलुओं पर जांच आगे बढ़ाई जाएगी।












