RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 19 Oct 2025 , 5:06 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » ट्रेंडिंग » सुप्रीम कोर्ट ने अंबानी के वनतारा को दी बड़ी राहत, SIT की रिपोर्ट में कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई

सुप्रीम कोर्ट ने अंबानी के वनतारा को दी बड़ी राहत, SIT की रिपोर्ट में कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई

सुप्रीम कोर्ट ने अंबानी के वनतारा को दी बड़ी राहत, SIT की रिपोर्ट में कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई

सुप्रीम कोर्ट ने अंबानी के वनतारा को दी बड़ी राहत, SIT की रिपोर्ट में कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अंबानी समूह की कंपनी वनतारा को बड़ी राहत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने SIT (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) की रिपोर्ट का अवलोकन करने के बाद कहा कि वनतारा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अनुचित गतिविधि नहीं पाई गई।

सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि वनतारा पर लगाए गए सभी आरोप गलत और निराधार हैं। कोर्ट के इस फैसले के बाद अंबानी समूह को कानूनी मोर्चे पर बड़ी राहत मिली है।

सुप्रीम कोर्ट का यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब वनतारा पर पहले कई तरह के आरोप लगाये गए थे। कोर्ट के बयान के अनुसार, SIT की जांच में कंपनी की सभी गतिविधियाँ कानूनी और पारदर्शी पाई गईं।

विशेषज्ञों के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट का यह निर्णय अंबानी समूह के लिए न सिर्फ कानूनी बल्कि साख और प्रतिष्ठा की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है।

संबंधित समाचार
Rudra ji