दिल्ली में एयरटेल नेटवर्क में बड़ी खराबी, हजारों यूजर्स परेशान
आज, 18 अगस्त 2025
दिल्ली-एनसीआर समेत आस-पास के क्षेत्रों में एयरटेल के लाखों यूजर्स अचानक नेटवर्क खराबी का शिकार हो गए। दोपहर करीब 3:30 बजे से लगातार यूजर्स ने अपनी परेशानी सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें सबसे ज़्यादा शिकायतें कॉल न लगने, इंटरनेट और एसएमएस सर्विसेज़ ठप होने की रहीं।
एयरटेल की ओर से आई प्रतिक्रिया में कंपनी ने माफी मांगते हुए कहा कि ‘हमारी तकनीकी टीम पूरी कोशिश कर रही है कि सेवाएं जल्दी से जल्दी सामान्य हो जाएं।’ हालांकि, अब तक कंपनी ने खराबी का असली कारण नहीं बताया है और न ही सेवा पूरी तरह बहाल होने का समय बताया है।
क्या थी समस्या?
यूजर्स को कॉल और इंटरनेट, दोनों में परेशानी आई।
दिल्ली-एनसीआर में एयरटेल सिग्नल पूरी तरह गायब रहे।
कंपनी को हजारों शिकायतें सोशल मीडिया और हेल्पलाइन पर मिलीं।
एयरटेल की प्रतिक्रिया
एयरटेल ने कहा, ‘‘हमें हुई असुविधा के लिए खेद है। हमारी टीम जल्द सामान्य सेवा बहाल करने में जुटी है।’’
क्या करें यूजर्स?
अगर आपके मोबाइल में भी एयरटेल का नेटवर्क नहीं आ रहा है, तो थोड़ी देर प्रतीक्षा करें। तकनीकी टीम सर्विस बहाली की कोशिश में लगी है, और जल्द ही नेटवर्क लौटने की उम्मीद है।
यह समस्या सिर्फ दिल्ली तक सीमित नहीं रही, बल्कि देश के अन्य बड़े शहरों से भी ऐसी शिकायतें दर्ज हुई हैं, जिससे एक बड़े टेलीकॉम आउटेज की पुष्टि होती है