Home » देश » TMC के अभिषेक बनर्जी आज दिल्ली दौरे पर, चुनाव आयोग से अहम मुलाकात

TMC के अभिषेक बनर्जी आज दिल्ली दौरे पर, चुनाव आयोग से अहम मुलाकात

Aaj Ki Taaza Khabar

आज 10 सदस्यों के साथ दिल्ली आएंगे TMC के अभिषेक बनर्जी, CEC ज्ञानेश कुमार से होगी मुलाकात

आज की ताजा खबर के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस (TMC) के वरिष्ठ नेता और सांसद अभिषेक बनर्जी आज दिल्ली पहुंच रहे हैं। उनके साथ पार्टी का 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद रहेगा। दिल्ली पहुंचने के बाद अभिषेक बनर्जी मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार से मुलाकात करेंगे।

सूत्रों के अनुसार, इस मुलाकात को राजनीतिक रूप से काफी अहम माना जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल चुनावी प्रक्रिया, मतदाता सूची, निष्पक्ष चुनाव और हालिया राजनीतिक घटनाक्रमों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा कर सकता है। TMC लंबे समय से चुनाव आयोग के कामकाज और कुछ फैसलों को लेकर सवाल उठाती रही है, ऐसे में यह बैठक खास मानी जा रही है।

अभिषेक बनर्जी इससे पहले भी चुनावी पारदर्शिता और लोकतांत्रिक मूल्यों को लेकर अपनी बात सार्वजनिक मंचों पर रखते रहे हैं। पार्टी का कहना है कि चुनाव प्रक्रिया में सभी दलों को समान अवसर और निष्पक्ष माहौल मिलना जरूरी है।

दिल्ली में होने वाली यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब आने वाले महीनों में कई राज्यों में चुनाव प्रस्तावित हैं। ऐसे में चुनाव आयोग और राजनीतिक दलों के बीच संवाद को लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

बैठक के बाद TMC की ओर से प्रेस के जरिए अपनी बात रखे जाने की संभावना है। राजनीतिक गलियारों में इस मुलाकात पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।

संबंधित समाचार
Rudra ji