मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक खौफ़नाक सड़क दुर्घटना हुई है। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों की जान चली गई है। सूचना मिल रही है कि यह दुर्घटना सड़क पार कर रहे युवाओं को बचाने के प्रयास में हुई है। युवाओं को सुरक्षित करने के प्रयास में तेज गति से चल रही बाइक ने ईंटों से भरा ट्रैक्टर ट्रॉला से टकरा दिया।
पुलिस के अनुसार घटना रोहटा थाना इलाके की है. घटना में मेरठ से बड़ौत की तरफ जा रहे तीनों बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
पुलिस के अनुसार घटना रोहटा थाना इलाके की है. घटना में मेरठ से बड़ौत की तरफ जा रहे तीनों बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.