RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 11 Aug 2025 , 2:19 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » त्योहारों में Train सफर होगा सस्ता और भीड़ से मिलेगी राहत: रेलवे ने शुरू किया राउंड ट्रिप पैकेज,

त्योहारों में Train सफर होगा सस्ता और भीड़ से मिलेगी राहत: रेलवे ने शुरू किया राउंड ट्रिप पैकेज,

त्योहारों में ट्रेन सफर होगा सस्ता और भीड़ से मिलेगी राहत: रेलवे ने शुरू किया राउंड ट्रिप पैकेज,

त्योहारों में ट्रेन सफर होगा सस्ता और भीड़ से मिलेगी राहत: रेलवे ने शुरू किया राउंड ट्रिप पैकेज, आने-जाने का टिकट एक साथ बुक करने पर मिलेगी 20% छूट

त्योहारों के मौसम में देशभर के रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़, लंबी कतारें और टिकट की मारामारी आम बात है। लोग अक्सर हजारों किलोमीटर का सफर खड़े होकर करने को मजबूर हो जाते हैं। इस समस्या से निपटने और यात्रियों को आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक बड़ी पहल की है।

रेलवे ने “राउंड ट्रिप पैकेज फॉर फेस्टिवल रश” नामक नई स्कीम की शुरुआत की है। इस योजना के तहत यात्री यदि आने और जाने दोनों का टिकट एक साथ बुक करते हैं, तो उन्हें किराए में 20% की छूट दी जाएगी। रेलवे का कहना है कि इस कदम से भीड़ को अलग-अलग दिनों में बांटा जा सकेगा, जिससे सफर अधिक सुविधाजनक, सुरक्षित और आसान हो जाएगा।

रेल मंत्रालय का मानना है कि यह स्कीम त्योहारों के दौरान यात्रियों की परेशानियों को काफी हद तक कम करेगी। लंबे सफर करने वालों को टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाएगी और भीड़ के कारण होने वाली अव्यवस्था भी कम होगी। साथ ही, रेलवे को ट्रेनों का संचालन बेहतर ढंग से करने में मदद मिलेगी।

त्योहारों के सीज़न में लाखों यात्री घर जाने और लौटने के लिए ट्रेन का सहारा लेते हैं, जिससे ट्रेनों में सीटें जल्दी भर जाती हैं। रेलवे के इस राउंड ट्रिप पैकेज से न केवल यात्रियों को आर्थिक लाभ मिलेगा, बल्कि उन्हें मानसिक सुकून भी मिलेगा कि उनकी वापसी की टिकट पहले से सुरक्षित है।

रेलवे का कहना है कि यह स्कीम फिलहाल त्योहारों के सीज़न के लिए है, लेकिन आगे यात्रियों की प्रतिक्रिया और लाभ को देखते हुए इसे स्थायी रूप से लागू करने पर भी विचार किया जा सकता है।

संबंधित समाचार
Rudra ji