भारत ने TRT वर्ल्ड का X अकाउंट किया बैन, पाकिस्तान की मदद करने पर तुर्की पर सख्त एक्शन
भारत ने तुर्की के सरकारी ब्रॉडकास्टर TRT वर्ल्ड के ‘X’ (पूर्व ट्विटर) अकाउंट को देश में ब्लॉक कर दिया है। यह कार्रवाई उस समय हुई जब रिपोर्ट्स सामने आईं कि तुर्की ने पाकिस्तान को 6 एयरक्राफ्ट के ज़रिए ड्रोन और अन्य हथियार भेजे, जिनका इस्तेमाल भारत के खिलाफ किया गया। साथ ही, TRT वर्ल्ड पर ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत विरोधी प्रोपेगेंडा फैलाने के भी आरोप लगे हैं।
TRT वर्ल्ड से पहले चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स और शिन्हुआ के सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी भारत ने ब्लॉक किया था। तुर्की के राष्ट्रपति द्वारा पाकिस्तान का खुला समर्थन और भारत के खिलाफ बयानबाज़ी के बाद भारत ने यह बड़ा कदम उठाया है।
भारत में अब तुर्की और अजरबैजान के बहिष्कार की लहर तेज हो गई है। लोग इन देशों की यात्रा से दूरी बना रहे हैं और कई टूर कंपनियों ने भी इनकी बुकिंग्स रद्द करनी शुरू कर दी है।
नेशनल कैपिटल टाइम्स ;