RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Friday, 01 Aug 2025 , 1:17 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » विदेश » Japan: के अतामी शहर में भूकंप के बाद सुनामी चेतावनी, लोगों को ऊपरी मंज़िलों पर जाने की अपील

Japan: के अतामी शहर में भूकंप के बाद सुनामी चेतावनी, लोगों को ऊपरी मंज़िलों पर जाने की अपील

Japan: के अतामी शहर में भूकंप के बाद सुनामी चेतावनी, लोगों को ऊपरी मंज़िलों पर जाने की अपील

जापान के अतामी शहर में भूकंप के बाद सुनामी चेतावनी, लोगों को ऊपरी मंज़िलों पर जाने की अपील

रूस के सुदूर पूर्व में आए एक जबरदस्त भूकंप के बाद कई देशों में सुनामी चेतावनी जारी कर दी गई। इसके चलते जापान के तटीय शहर अतामी में भी आपातकालीन अलर्ट जारी हुआ।

घटनास्थल से प्राप्त चश्मदीद वीडियो में एक स्वचालित चेतावनी आवाज़ सुनाई दी, जिसमें कहा गया:
“कृपया आपातकालीन सीढ़ियों का उपयोग करके चौथी मंज़िल से ऊपर जाएं। जो लोग पहले से चौथी मंज़िल या उससे ऊपर हैं, वहीं रहें।”

वीडियो में देखा गया कि हालांकि समुद्र की लहरें शांत दिख रही थीं, फिर भी सतर्कता के तौर पर लोगों को ऊपरी मंज़िलों पर जाने की सलाह दी गई।

यह कदम एहतियातन उठाया गया है क्योंकि रूस में आए तेज़ भूकंप के कारण क्षेत्रीय सुनामी का खतरा बना हुआ है। जापान जैसे भूकंप-संवेदनशील देश इस प्रकार की आपात स्थितियों के लिए विशेष सावधानी बरतते हैं।

संबंधित समाचार
Rudra ji