“आदिवासियों को छूट, उत्तराधिकार अधिनियम बाहर… UCC कैसे समान? – ओवैसी का केंद्र पर हमला”
पूरी ख़बर:
यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) पर देशभर में जारी बहस के बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सवाल उठाया है कि जब आदिवासियों को छूट दी जा रही है और हिंदू विवाह अधिनियम तथा उत्तराधिकार अधिनियम को UCC के दायरे से बाहर रखा गया है, तो इसे “समान नागरिक संहिता” कैसे कहा जा सकता है?
ओवैसी ने कहा, “अगर यह वाकई समान नागरिक संहिता है तो फिर आदिवासियों को इससे बाहर क्यों रखा गया है? जब आप हिंदू मैरिज एक्ट और सक्सेशन एक्ट को भी बाहर कर रहे हैं, तो समानता कहां है?” उन्होंने यह भी कहा कि भारत में पहले से ही विशेष विवाह अधिनियम और भारतीय उत्तराधिकार अधिनियम मौजूद हैं। अगर कोई अपने धर्म के अनुसार विवाह नहीं करना चाहता, तो उसके पास विकल्प पहले से ही मौजूद है।
AIMIM नेता ने सवाल उठाया कि क्या यह UCC सिर्फ कुछ समुदायों को टारगेट करने का प्रयास है? उन्होंने कहा, “भारत की खूबसूरती इसकी विविधता में है, आप एक कानून से सब पर थोप नहीं सकते।”
नेशनल कैपिटल टाइम्स ;