{“_id”:”6763960c1ff46356370c097e”,”slug”:”uncertainty-in-team-knee-problem-family-advice-why-did-ravichandran-ashwin-retire-in-middle-of-bgt-series-2024-12-19″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ashwin: टीम में अनिश्चितता…घुटने में समस्या…परिवार की सलाह, BGT सीरीज के बीच में अश्विन क्यों हुए रिटायर?”,”category”:{“title”:”Cricket News”,”title_hn”:”क्रिकेट न्यूज़”,”slug”:”cricket-news”}}

अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है
– फोटो : BCCI
विस्तार
एक ऐसे समय में जब अश्विन अपने करियर के चरम पर थे, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया। यह एक ऐसा फैसला है, जिसके पीछे की वजह शायद खुद अश्विन ही बता पाएं। टेस्ट में 537 विकेट, 37 फाइफर्स, 11 प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड्स, छह टेस्ट शतक, 14 अर्धशतक…ऐसा कौन सा रिकॉर्ड है जिससे अश्विन पीछे रहे, लेकिन उन्होंने इससे दूर जाने का फैसला लिया। वह शुरू में एक बल्लेबाज थे, जो कि आगे चलकर एक महान स्पिनर बना। वह आमतौर पर ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते थे, लेकिन उनकी कैरम बॉल ने दुनिया में तहलका मचा दिया था। हालांकि, उनके ‘रिटायरमेंट का समय’ एक ऐसी अनसुलझी गेंद है, जिसका किसी के पास कोई जवाब नहीं है।