RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 19 Oct 2025 , 10:47 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा बलों के साहस और समर्पण को नमन करते हुए कहा, Operation Mahadev

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा बलों के साहस और समर्पण को नमन करते हुए कहा, Operation Mahadev

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा बलों के साहस और समर्पण को नमन करते हुए कहा, Operation Mahadev

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा बलों के साहस और समर्पण को नमन करते हुए कहा कि “राष्ट्र अपने वीर सपूतों को सलाम करता है।” उन्होंने उन जांबाज जवानों को सम्मानित किया जिन्होंने ‘ऑपरेशन महादेव’ को अंजाम देकर पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों का सफाया किया।

अमित शाह ने कहा कि यह अभियान भारतीय सुरक्षा बलों के अदम्य साहस और पेशेवर दक्षता का प्रतीक है। आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए न केवल साजिशकर्ताओं को बेनकाब किया, बल्कि उन्हें उन्हीं की भाषा में करारा जवाब भी दिया।

गृह मंत्री ने स्पष्ट संदेश दिया कि देश की एकता और अखंडता के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों की वीरता पर पूरा राष्ट्र गर्व करता है और सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी है।

‘ऑपरेशन महादेव’ को जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ निर्णायक कदम माना जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस कार्रवाई ने आतंकियों और उनके मददगारों को साफ संदेश दे दिया है कि भारत की धरती पर हिंसा फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

संबंधित समाचार
Rudra ji