RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 14 Dec 2025 , 12:26 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » विदेश » इमरान खान को लेकर UN की पाकिस्तान सरकार को चेतावनी, एकांत कारावास तुरंत खत्म करने की मांग

इमरान खान को लेकर UN की पाकिस्तान सरकार को चेतावनी, एकांत कारावास तुरंत खत्म करने की मांग

इमरान खान को लेकर UN की पाकिस्तान सरकार को चेतावनी, एकांत कारावास तुरंत खत्म करने की मांग

इस्लामाबाद। संयुक्त राष्ट्र (UN) के एक विशेष रैपोर्टियर ने पाकिस्तान सरकार से पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक इमरान खान के मामले में तत्काल कार्रवाई करने की अपील की है।
UN की स्पेशल रिपोर्टर एलिस जिल एडवर्ड्स ने चेतावनी दी है कि जेल में इमरान खान के साथ किया जा रहा व्यवहार अमानवीय और अपमानजनक हो सकता है।

एलिस जिल एडवर्ड्स ने कहा कि पाकिस्तान सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इमरान खान की हिरासत अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार मानकों के अनुरूप हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून के तहत लंबे समय तक या अनिश्चितकालीन एकांत कारावास की अनुमति नहीं है।

UN के एक अधिकारी ने पाकिस्तान सरकार से मांग की है कि इमरान खान को दिए गए एकांत कारावास को तत्काल समाप्त किया जाए और उनके मौलिक अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित की जाए।
हालांकि, इस पूरे मामले पर पाकिस्तान सरकार की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

संबंधित समाचार
Rudra ji