RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 14 Dec 2025 , 6:37 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » उत्तर प्रदेश » UP: सम्भल विकास को लेकर सीएम योगी की बड़ी बैठक, तीर्थों के पुनरुद्धार से लेकर न्यायिक अवसंरचना तक कई फैसले

UP: सम्भल विकास को लेकर सीएम योगी की बड़ी बैठक, तीर्थों के पुनरुद्धार से लेकर न्यायिक अवसंरचना तक कई फैसले

UP: सम्भल विकास को लेकर सीएम योगी की बड़ी बैठक, तीर्थों के पुनरुद्धार से लेकर न्यायिक अवसंरचना तक कई फैसले

सम्भल विकास को लेकर सीएम योगी की बड़ी बैठक, तीर्थों के पुनरुद्धार से लेकर न्यायिक अवसंरचना तक कई फैसले

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर सम्भल जिले के विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में राजस्व, गृह, न्याय, धर्मार्थ कार्य, लोक निर्माण, पर्यटन-संस्कृति, नगर विकास सहित कई विभागों के कार्यों की प्रगति पर चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सम्भल का विकास सरकार की प्राथमिकता में है, इसलिए सभी परियोजनाओं को चरणबद्ध तरीके से तेजी से पूरा किया जाए।
पहले चरण में जिले के 68 प्राचीन तीर्थों और 19 कूपों के पुनरुद्धार पर जोर देने को कहा गया, जबकि दूसरे चरण में म्यूजियम, लाइट एंड साउंड शो जैसी पर्यटन सुविधाओं के विकास पर फोकस करने के निर्देश दिए गए।

सीएम योगी ने इण्टीग्रेटेड कॉम्पलेक्स के निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा, ताकि सभी विभागों के कार्यालय एक ही भवन में संचालित हो सकें। उन्होंने सम्भल में जनपद न्यायालय, कारागार और PAC की स्थापना के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया तुरंत पूरी करने के भी निर्देश दिए। अधिकारियों ने बैठक के दौरान बताया कि आवासीय और अनावासीय भवनों के लिए 93% भूमि खरीद पूरी कर ली गई है।

UP: सम्भल विकास को लेकर सीएम योगी की बड़ी बैठक, तीर्थों के पुनरुद्धार से लेकर न्यायिक अवसंरचना तक कई फैसले
UP: सम्भल विकास को लेकर सीएम योगी की बड़ी बैठक, तीर्थों के पुनरुद्धार से लेकर न्यायिक अवसंरचना तक कई फैसले

मुख्यमंत्री ने महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों और 24 कोसी परिक्रमा मार्ग के आसपास सड़क निर्माण, सार्वजनिक सुविधाओं और भूमि अधिग्रहण जैसी प्रक्रियाओं को भी तेज करने के आदेश दिए।

नदियों के संरक्षण पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि नमामि गंगे परियोजना के तहत महिष्मती नदी के पुनरुद्धार के लिए तैयार प्रोजेक्ट को तेजी से आगे बढ़ाया जाए।

बैठक के दौरान सीएम ने वंदन योजना, मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना, अंत्येष्टि स्थल विकास योजना, नगरीय जल विकास योजना, तालाब-झील पुनर्जीवन योजना और पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना की समीक्षा करते हुए सभी विभागों को निर्धारित समय से पहले काम पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही, CBG प्लांट निर्माण में भी तेजी लाने को कहा गया।

संबंधित समाचार
Rudra ji