RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 15 Dec 2025 , 4:26 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » राज्य » उत्तराखंड = UK » उत्तरकाशी आपदा: CM धामी ने धराली पहुंचकर राहत कार्यों का लिया जायजा

उत्तरकाशी आपदा: CM धामी ने धराली पहुंचकर राहत कार्यों का लिया जायजा

उत्तरकाशी आपदा: CM धामी ने धराली पहुंचकर राहत कार्यों का लिया जायजा

उत्तरकाशी आपदा: मुख्यमंत्री धामी ने धराली पहुंचकर राहत कार्यों का लिया जायजा प्रभावितों से की मुलाकात, घायलों के इलाज और जरूरी सेवाएं बहाल करने के निर्देश

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा के बाद प्रभावित इलाकों का दौरा किया। मुख्यमंत्री ने मौके पर पहुंचकर चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की समीक्षा की और स्थानीय लोगों, बुजुर्ग महिलाओं एवं घायलों से भेंट कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों के समुचित उपचार में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है और सभी को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।

तेज हुए राहत कार्य, हेलीकॉप्टर से पहुंचाई जा रही मदद

राहत कार्यों को गति देने के लिए प्रशासन द्वारा दो हेलीकॉप्टरों की मदद से धराली में खाद्य सामग्री और अन्य राहत सामग्री पहुंचाई गई है। इसके अतिरिक्त, चिनूक हेलीकॉप्टर के माध्यम से भारी मशीनें भी मौके पर भेजी जा रही हैं ताकि मलबा हटाने और अन्य बचाव कार्यों में तेजी लाई जा सके।

मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल, बिजली और संचार सेवाओं को यथाशीघ्र बहाल किया जाए ताकि स्थानीय लोगों को जल्द राहत मिल सके।

संबंधित समाचार
Rudra ji