वृंदावन: बाँके बिहारी मंदिर के जगमोहन में रेलिंग से दर्शन पर रोक, सुरक्षा के मद्देनज़र नई व्यवस्था लागू
वृंदावन के प्रसिद्ध बाँके बिहारी मंदिर में दर्शन व्यवस्था को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है। मंदिर की हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी ने जगमोहन क्षेत्र में रेलिंग के सहारे ऊपर चढ़कर दर्शन करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।
कमेटी ने बताया कि भीड़भाड़ के दौरान कई श्रद्धालु रेलिंग पर चढ़कर खड़े हो जाते थे, जिससे फिसलने या गिरने जैसी दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी। इसी खतरे को देखते हुए जगमोहन के दोनों ओर बैरिकेडिंग लगाकर प्रवेश पूरी तरह वर्जित कर दिया गया है।
नई व्यवस्था के लागू होने के बाद अब न आम भक्त और न ही मंदिर के सेवायत गोस्वामी जगमोहन में ऊपर जाकर दर्शन कर सकेंगे।
कमेटी का कहना है कि यह कदम मंदिर परिसर में सुरक्षा को मजबूत करने और दर्शन को सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए उठाया गया है।












