RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Saturday, 12 Jul 2025 , 3:44 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » दिल्ली-NCR » हम लोग अब जाएं कहां? जंगपुरा में रेलवे ने लगाया नोटिस, 12 जुलाई तक झुग्गियां गिराने का आदेश

हम लोग अब जाएं कहां? जंगपुरा में रेलवे ने लगाया नोटिस, 12 जुलाई तक झुग्गियां गिराने का आदेश

दक्षिण दिल्ली के जंगपुरा-बी में रेलवे की भूमि पर बनी झुग्गियों को हटाने की योजना बनाई जा रही है। रेल ट्रैक के पास स्थित इन झुग्गियों को 11 जुलाई तक हटाने के लिए सूचना चिपका दी गई है, और यदि निवासियों ने आदेश का पालन नहीं किया, तो 12 जुलाई को बुलडोजर कार्रवाई की योजना है। झुग्गी में रहने वाले लोगों का कहना है कि 9 जुलाई को रेलवे ने अचानक नोटिस लगा दिया, जिससे अब उन्हें अपने रहने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। निवासियों की सबसे प्रमुख चिंता समय से जुड़ी हुई है. उनका कहना है कि वे कई वर्षों से यहां निवास कर रहे हैं, इसलिए कम समय में घर पाना कठिन है।

झुग्गी में रह रही बेबी कहती हैं, ’35 साल से यहां रह रहें हैं, अब रेलवे कहती है की इसे गिरा देंगे. हम क्या करें अब, कहाँ जाएं, हमारे बच्चों का तो अब भविष्य खराब हो जाएगा.’

‘किराया देंगे तो बच्चों को क्या खिलाएंगे’

बेबी आगे कहती हैं, “यहां बिजली- पानी की सुविधा नहीं है. हम बाहर तिरपाल डाल कर सोते हैं. अब जब झुग्गी गिराने का आदेश है तो घर भी कोई नहीं दें रहा है. किराया इतना महंगा है कि हम उसका वहन नहीं कर सकते क्योंकि अगर हम किराया दे देंगे तो अपने बच्चों को खिलाएंगे और पढ़ाएंगे क्या?.”

‘हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही’

रिक्शा चालक दयाराम को झुग्गी में रहते हुए 35 साल हो गए. उन्होंने एनडीटीवी से कहा, “कमरा खोज- खोज कर परेशान हो गए हैं. कहीं पर कुछ मिलता नहीं है. अब बारिश में हम लोग कहां जाएं? हमारी कहीं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है.”

‘चुनावी वादा पूरा करे बीजेपी’

झुग्गिवासियों के लिए सबसे प्रमुख समस्या है रोजगार और आवास। शैली कहती हैं कि चुनाव के दौरान बीजेपी ने आश्वासन दिया था कि झुग्गी के स्थान पर घर बनाए जाएंगे। लेकिन पार्टी अपने वादे को निभा नहीं रही है। ऐसे में वो किस ओर जाएं। इंद्राराज कहते हैं, अब हमारे पास कोई भी विकल्प नहीं बचा है।” हम मजदूरी करके 100-200 कमाते हैं, इसी से परिवार का खर्च और बच्चों की शिक्षा चलती है। इस स्थिति में अगर झुग्गी को तोड़ दिया जाएगा, तो सामान को बाहर रखकर रहना पड़ेगा.

घर मिलने तक नहीं गिरेगी झुग्गी- विधायक 

इधर, रेलवे के झुग्गी गिराने के आदेश पर बीजेपी विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा, ‘हमने झुग्गी वासियों की समस्या केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा को बताई. उन्होंने रेलवे से बात की है, यह झुग्गियां तब तक नहीं हटेंगे जब तक इनके आगे रहने की व्यवस्था नहीं की जाएगी.’

25 झुग्गियों को गिराने का आदेश 

जानकारी के अनुसार, रेलवे की ओर से करीब 25 झुग्गियों पर नोटिस चस्पा की गई हैं. झुग्गी वालों पर आरोप है कि इन्होंने रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण किया है. ऐसे में अगर इन्होंने समय पर खाली नहीं किया तो तो मजबूरन कार्रवाई करनी पड़ेगी. हालांकि, रेलवे से जुड़े सूत्रों की मानें ने तो ट्रेन के संचालन और लोगों की सुरक्षा के लिहाज से यह कार्रवाई जरूरी है. लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि रेलवे द्वारा झुग्गी गिराने के आदेश के बाद यहां के लोगों की समस्या बढ़ गईं है.

 

मनोरंजन
संबंधित समाचार
Rudra ji