RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 03 Aug 2025 , 3:03 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » दिल्ली-NCR » मालकिन ने डांटा तो गला रेतकर कर दी हत्या… दिल्ली के लाजपत नगर की ये घटना आपको हैरान कर देगी

मालकिन ने डांटा तो गला रेतकर कर दी हत्या… दिल्ली के लाजपत नगर की ये घटना आपको हैरान कर देगी

नई दिल्ली: दिल्ली के लाजपत नगर इलाके से एक हैरान करने वाल घटना सामने आई है. यहां मां और बेटे की धारदार हथियार से हत्या की गई है. पुलिस के अनुसार मां और बेटे की हत्या उस घर में बतौर घरेलू सहायक काम करने वाले शख्स ने ही किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान रुचिका और उनके 14 वर्षीय बेटे कृष के रूप में की गई है.पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी ने इस हत्याकांड को देर रात अंजाम दिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी ने अभी तक की पूछताछ में माना है कि उसने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि मालकिन ने उसे सबके सामने डांटा था.

पुलिस के मुताबिक, उस समय महिला और उसका बेटा घर में अकेले मौजूद थे। सुबह जब बाकी परिवार के लोग घर आए तो दरवाजा अंदर से बंद था. इसके बाद परिवार ने इसकी खबर पुलिस को दी. जब घर का दरवाजा खुला तो भीतर बेडरूम में महिला का मृत शरीर पाया गया। वहीं बेटे की लाश बाथरूम में पाई गई थी। महिला का corpse बेडरूम में पाया गया है जबकि उनके बेटे का corpse बाथरूम में पाया गया है।

घटना के बाद से ही गायब था घरेलू सहायक

पुलिस सूत्रों के अनुसार इस घटना के बाद से ही घर में काम करने वाला घरेलू सहायक गायब था. पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि इस घर में एक और शख्स रहता है जो अब गायब है. इसके बाद पुलिस ने उसकी पहचान की और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की. बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

संबंधित समाचार
Rudra ji