RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 20 Oct 2025 , 5:14 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » ‘जहाँ झुग्गी, वहाँ मकान’ या ‘जहाँ झुग्गी, वहाँ मैदान’? – केजरीवाल का बीजेपी पर तीखा हमला

‘जहाँ झुग्गी, वहाँ मकान’ या ‘जहाँ झुग्गी, वहाँ मैदान’? – केजरीवाल का बीजेपी पर तीखा हमला

जहाँ झुग्गी, वहाँ मकान' या 'जहाँ झुग्गी, वहाँ मैदान'? - केजरीवाल का बीजेपी पर तीखा हमला

‘जहाँ झुग्गी, वहाँ मकान’ या ‘जहाँ झुग्गी, वहाँ मैदान’? – केजरीवाल का बीजेपी पर तीखा हमला

नई दिल्ली, 16 जून –
दिल्ली की झुग्गी बस्तियों को लेकर सियासत एक बार फिर गरमा गई है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि बीजेपी ने चुनाव के दौरान जो वादे किए थे, अब उनसे साफ मुकर रही है।

AAP. अरविंद केजरीवाल ने एक बयान में कहा, “आख़िर बीजेपी चाहती क्या है? क्या दिल्ली की सभी झुग्गियाँ तोड़ना चाहती है? तो फिर मोदी जी ने क्या चुनाव के वक्त झूठ बोला था – ‘जहाँ झुग्गी, वहाँ मकान’?”

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने झुग्गीवासियों को पक्के घर देने का वादा किया था, लेकिन आज की हकीकत यह है कि झुग्गियाँ उजाड़ी जा रही हैं और वहाँ मैदान बना दिए जा रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि, “बीजेपी अब ‘जहाँ झुग्गी, वहाँ मैदान’ की नीति पर काम कर रही है।”

AAP ने दावा किया है कि वह राजधानी की जनता को इस “साज़िश” के खिलाफ जागरूक कर रही है और हर इलाके में लोगों को बताया जा रहा है कि उनके अधिकारों पर कैसे हमला हो रहा है। पार्टी का कहना है कि यदि झुग्गीवासियों को समय रहते संगठित नहीं किया गया, तो आने वाले समय में लाखों लोगों को बेघर होना पड़ सकता है।

संबंधित समाचार
Rudra ji