नवरात्रि पर यशराज फिल्म्स का तोहफा, ‘मर्दानी 3’ का नया पोस्टर रिलीज
यशराज फिल्म्स ने नवरात्रि के पहले दिन अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मर्दानी 3’ का नया पोस्टर जारी कर फैंस को खास तोहफा दिया है। इस फिल्म में एक बार फिर रानी मुखर्जी दमदार अंदाज़ में नज़र आने वाली हैं।
पोस्टर में पिस्टल पकड़े हुए हाथ के साथ बैकग्राउंड में दिल्ली पुलिस लिखा हुआ बैरिकेड दिखाई दे रहा है। इससे साफ है कि इस बार फिल्म की कहानी दिल्ली पुलिस और राजधानी की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी।
‘मर्दानी’ फ्रेंचाइज़ी हमेशा ही महिला सशक्तिकरण और सामाजिक मुद्दों पर अपनी मजबूत पकड़ के लिए जानी जाती है। ऐसे में दर्शकों को अब तीसरे पार्ट से भी बेहद उम्मीदें हैं।