योगी सरकार का संदेश — गरीबों की जमीन पर कब्जा किया तो पड़ेगा महंगा!
लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बड़ा ऐलान करते हुए माफिया से मुक्त कराई गई भूमि पर बने फ्लैट्स का गरीबों में आवंटन किया। सीएम योगी ने दुर्बल आय वर्ग के 72 परिवारों को नए घरों की चाबियां सौंपीं।
इस दौरान उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल आवासीय योजना का लोकार्पण भी किया और कहा –
“अगर गरीबों की या किसी सार्वजनिक भूमि पर कब्जा कर समाज को धमकाने का कार्य करोगे तो लेने के देने पड़ जाएंगे।”

मुख्यमंत्री ने साफ चेतावनी दी कि उत्तर प्रदेश में अब न तो गरीबों की जमीनों पर कब्जा होगा और न ही माफियाओं का दबदबा। सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है जिन्होंने सालों तक जनता की संपत्ति पर अवैध कब्जा किया।
कार्यक्रम में मौजूद लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि योगी सरकार ने उन्हें सिर पर छत दी है, जो उनके लिए किसी सपने के पूरे होने जैसा है।












