मुंबई: बच्चों को ये हो क्या रहा है, मामूली बात पर सुसाइड (Mumbai Suicide) जैसा खौफनाक दम उठाने से भी वह चूक नहीं रहे हैं. मुंबई में भी ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. कांदिवली इलाके की ब्रुक इमारत से कूदकर 14 साल के लड़के ने आत्महत्या कर ली. वजह सिर्फ इतनी कि मां ने उसे ट्यूशन जाने के लिए कह दिया था. कांदिवली पुलिस ने ADR के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मां ने ट्यूशन जाने को कहा, बिल्डिंग से कूदा लड़का
पुलिस ने दर्ज किया केस, कर रही जांच
कुछ देर बाद इमारत के वॉचमैन ने बताया कि पंत इमारत से नीचे गिर गया है,जिसके बाद नजदीकी पुलिस स्टेशन को संपर्क किया गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस इमारत में लगे सीसीटीवी भी चेक कर रही है और पुलिस ADR के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. पुलिस ने कहा परिवार की तरफ से कुछ भी संदिग्ध नहीं है लेकिन फिर भी जांच की जा रही है.