RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Saturday, 02 Aug 2025 , 5:12 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » youtuber के नाम पर जासूसी! पाकिस्तान के इशारे पर काम करती थी हिसार की ज्योति मल्होत्रा

youtuber के नाम पर जासूसी! पाकिस्तान के इशारे पर काम करती थी हिसार की ज्योति मल्होत्रा

youtuber के नाम पर जासूसी! पाकिस्तान के इशारे पर काम करती थी हिसार की ज्योति मल्होत्रा

यूट्यूबर के नाम पर जासूसी! पाकिस्तान के इशारे पर काम करती थी हिसार की ज्योति मल्होत्रा

हिसार से बड़ी खबर, क्राइम ब्रांच की कार्रवाई में खुलासा

हरियाणा के हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान उसने कई ऐसे राज खोले, जिससे पुलिस के भी होश उड़ गए।

ज्योति खुद को यूट्यूबर बताकर देश-विदेश घूमती थी और वीडियो बनाना उसका “कवर जॉब” था। लेकिन पुलिस पूछताछ में उसने कबूला कि वह पाकिस्तान के इशारे पर भारत की खुफिया जानकारी इकट्ठा करती थी।

वीआईपी ट्रीटमेंट और विदेशी फंडिंग

ज्योति ने बताया कि उसे पाकिस्तान और चीन यात्रा के दौरान वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जाता था। पाकिस्तान में उसे पुलिस सिक्योरिटी मिलती थी और वहां घूमने-फिरने की पूरी आज़ादी थी। उसने यह भी कबूला कि वह पाकिस्तान में हाईप्रोफाइल पार्टियों में शामिल हो चुकी है।

चीन यात्रा के दौरान भी उसे प्रथम श्रेणी यात्रा और लग्ज़री होटल्स में ठहराया गया। ज्योति ने बताया कि उसका पूरा खर्च पाकिस्तान के अधिकारी उठाते थे। यूट्यूब से जो कमाई होती थी, उसे वह कभी खर्च नहीं करती।

परिवार की जानकारी और संदिग्ध गतिविधियाँ

ज्योति ने बताया कि वह अपने पिता हरीश कुमार मल्होत्रा के साथ हिसार में रहती है, जो बिजली निगम से रिटायर्ड हैं। लेकिन अपने खर्चों के लिए वह कभी घर से पैसा नहीं लेती थी। अब तक वह तीन बार पाकिस्तान, एक बार चीन और कई बार कश्मीर की यात्रा कर चुकी है।

पुलिस की जांच जारी

हिसार क्राइम ब्रांच ने उसे हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि उसके संपर्क में और कौन-कौन लोग थे और क्या वह किसी नेटवर्क का हिस्सा थी।

नेशनल कैपिटल टाइम्स ;

संबंधित समाचार
Rudra ji