RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 03 Aug 2025 , 4:58 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » कंट्रोवर्शियल बयानों और पोस्ट पर दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने मानी गलती, बताया क्यों फिसल जाती है जुबान

कंट्रोवर्शियल बयानों और पोस्ट पर दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने मानी गलती, बताया क्यों फिसल जाती है जुबान

कंट्रोवर्शियल बयानों और पोस्ट पर दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने मानी गलती, बताया क्यों फिसल जाती है जुबान

कंट्रोवर्शियल बयानों और पोस्ट पर दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने मानी गलती, बताया क्यों फिसल जाती है जुबान

सीएम बनने से पहले रेखा गुप्ता के विवादित पोस्ट पर सवाल पूछे जाने पर एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि हम गलतियां कर सकते हैं, लेकिन हमारा इरादा कभी भी कुछ गलत करने का नहीं होता. समय रहते हमें इसका एहसास हो जाना चाहिए और समझना चाहिए कि यह सही नहीं था.

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने एक इंटरव्यू में अतीत में सोशल मीडिया पर किए गए अपने कुछ विवादित पोस्ट के बारे सवाल पूछने पर अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि हर कोई विकास और परिपक्वता की प्रक्रिया से गुजरता है. हो सकता है कि जब मैं छोटी थी, तो मुझे अपनी भाषा पर उतना कंट्रोल रखना नहीं आता था. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे मैं बड़ी होती गई, मैंने शायद अपने काम में उतनी परिपक्वता नहीं दिखाई. यह हर किसी के जीवन में होता है, मैं अलग नहीं हूं.

नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/

संबंधित समाचार
Rudra ji