RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 20 Oct 2025 , 3:08 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » चेहरे पर उदासी, सीने में धधकती आग: सऊदी से लौटते ही PM मोदी ने बुलाई आपात बैठक, पहलगाम की घटना पर गहरा दुख

चेहरे पर उदासी, सीने में धधकती आग: सऊदी से लौटते ही PM मोदी ने बुलाई आपात बैठक, पहलगाम की घटना पर गहरा दुख

चेहरे पर उदासी, सीने में धधकती आग: सऊदी से लौटते ही PM मोदी ने बुलाई आपात बैठक, पहलगाम की घटना पर गहरा दुख

खबर:
सऊदी अरब की आधिकारिक यात्रा से लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा कुछ और ही कहानी बयां कर रहा था। आमतौर पर आत्मविश्वास से भरे नजर आने वाले पीएम मोदी इस बार बेहद गंभीर और चिंतित दिखाई दिए। एयरपोर्ट से सीधे उन्होंने एक उच्च स्तरीय आपात बैठक बुलाई, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और खुफिया एजेंसियों के प्रमुख मौजूद थे।

सूत्रों के अनुसार, यह बैठक जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई दुखद घटना को लेकर बुलाई गई थी, जिसमें निर्दोष नागरिकों की जान गई है। पीएम मोदी ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

प्रधानमंत्री ने सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश दिया है कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ कर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में चल रहे अमन बहाली के प्रयासों को और तेज करने की बात भी कही।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, “देश के नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है। हर एक जान की कीमत है, और हम किसी भी सूरत में आतंक और हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेंगे।”

सऊदी से लौटते वक्त प्रधानमंत्री की आंखों में जो दर्द और चेहरे पर जो उदासी थी, उसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। पहलगाम की घटना ने देश के दिल को दुखाया है, लेकिन सरकार की मंशा साफ है — आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई।

 

नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/

संबंधित समाचार
Rudra ji